पीलीभीत कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, शहर को एक सुंदर सिटी बनाने का लिए संकल्प*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने बार-बार बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन सब कोरे कागज बनकर ही रह गया. एक ही बरसात में जहां सड़कें खराब हो जाती हैं, हर कॉलोनियों में कूड़े का अंबार दिखाई पड़ता है, छुट्टा जानवरों की अराजकता लोगों की जान के लिए आफत बनकर खड़ी है और अनियंत्रित पार्किंग और अनुचित प्रबंधन से शहर का माहौल बहुत असुविधाजनक दिखाई पड़ता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी इन निकाय चुनाव में जहां भी जीत कर आएगी. वहां पर इन सभी समस्याओं का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश 3 तरीकों से बंटा हुआ है. नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम.



नगर निकाय चुनाव दूसरे नंबर की सरकार को चुनने का चुनाव होता है. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में हमारा मेयर, चेयरमैन और नगर पंचायत अध्यक्ष जीतकर आता है तो वहां ऐसा मॉडल प्रस्तुत करेंगे जो हकीकत में केवल कांग्रेस ही करके दिखाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के फेल होने के तमाम कारण हैं. जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है. 

*कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र मे की बड़ी बातें*

- नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में साफ-सुथरी सड़कें, नालियां और गलियां 

- प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा

- धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सुंदरीकरण करने के साथ सभी जगह पर पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन किया जाएगा

- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इन पुस्तकालयों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर प्रकार के अखबार एवं पत्रिकाओं की व्यवस्था होगी

- छुट्टा जानवर से पूर्ण रूप से निजात दिलाने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा

- संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवा एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव कराया जाएगा

- नालियों में जलभराव ना हो, सड़कें साफ सुथरी रहे इसके लिए जल निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाएगा

- नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधीन आने वाले अस्पतालों, विद्यालयों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जाएगा

- रेवाड़ी, ठेला और सप्ताहिक बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध निशुल्क रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा

- सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए भी एक ठोस व्यवस्था बनाया जाएगा

- ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों की फ्री उपलब्ध कराया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*