बज्मे फ़राज़ ए अदब,रजिस्टर्ड के बैनर तले अबु धाबी, सऊदी अरब से तशरीफ लाए कोहना मश्क शायर अफरोज आलम के ऐज़ाज़ में अन्तरराष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन किया गया

 प्रेस रिलीज

 नई दिल्ली बज्मे फ़राज़ ए अदब,रजिस्टर्ड के बैनर तले अबु धाबी, सऊदी अरब से तशरीफ लाए कोहना मश्क शायर अफरोज आलम के ऐज़ाज़ में अन्तरराष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत आल इण्डिया रेडियो,आकाशवाणी की भूत पूर्व एंकर जहीना सिद्दीकी ने की, जबकि निजामत खुद मेज़बान वा प्रख्यात शायर सरफराज़ अहमद फ़राज़ देहलवी ने बखूबी अंजाम दी। मेहमाने खुसूसी के तौर पर बी के शीतल मुशायरे में मोजूद रहीं।



    आलमी मुशायरे में जिन- जिन शौरा ने अपना कलाम पढ़ा उनके नाम निम्न हैं.......

  अफरोज आलम, सरफराज़ अहमद फ़राज़ देहलवी, जहीना सिद्दीकी, प्रवीन व्यास,एहतराम सिद्दीकी, क़ासिर सेहस्वानी, भारत भूषण आर्या, अरिबा खान, सुषमा कुमारी साया आदि

  चुनिंदा अशार आपकी खिदमत में पेश हैं.....




   मैं तो समझा था कि वो भूल गए होंगे फ़राज़।

मेरी चाहत पे मगर उनकी नज़र आज भी है।।

   सरफराज़ अहमद फ़राज़ देहलवी


दोस्ती ममता मोहब्बत प्यार अखलास वा वफ़ा।

आज कल ये सब तिजारत की निगेहबान हो गईं।।

        अफरोज आलम


कतरे कतरे को जो तरसते हैं। 

मेकदा कदा आज उनके नाम करो।।

     


  जहीना सिद्धिकी


दिया मेरा शराफत चाहता है।

हवाओं से मोहब्बत चाहता है।।

         अरीबा खान


मुझे पत्थर ना मारो मैं हूं शूगर का मरीज़।

रसगुल्ला खेंच के मारोगे तो मर जाऊंगा।।

       एहतराम सिद्दीकी


कभी इस नगर,कभी उस नगर जिसे ढूंढता हूं मैं रात दिन।

वो पता है मेरा ही जाने जां जिसे बे खुदी में गिरा दिया।।

      भारत भूषण आर्या 

बज्मे फ़राज़ ए अदब के चेयरमैन ने कहा की इस तरहां के मुशायरे अदब कर साथ साथ आपसी भाई चारे को फरोग देते हैं। हमारी bazm ने ये 560वा मुशायरा किया है।जिसके लिए बज़्म के सभी साथी मुबारकबाद के मुस्तहिक हैं।

  मेहमान शायर अफरोज़ आलम ने भी अपनी खुशी का इजहार किया और बज़्म के चेयरमैन वा अराकीन का और तमाम मोजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया।

  रोज़ा अफतार बाद मुशायरे का समापन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश