सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं
अनीता देवी
बहेड़ी कल दिनांक 29/04/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभा में मौजूद रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और सभा में आए भारी जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कभी बसपा से सपा और कभी सपा से बसपा में जाना इस बात को दर्शाता है कि बंदा किसी पार्टी का वफ़ा दार नहीं है इसी लिए इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं
सभा में मौजूद रहे बहेड़ी नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री अंजुम रशीद साहब ने सभा में मौजूद सभी लोगों से उजमा रशीद को भारी बहुमत से जिताने की पुरजोर अपील की
इस मौके पर दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे चौधरी अनित पाल सिंह , बहेड़ी निकाय चुनाव प्रभारी जनाब तारिक लिटिल , नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, ज़ोन प्रभारी अखलाक नेता जी, पूर्व प्रधान अनवार मालिक, जवाहर पुर दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन जनाब गुडडू मियां साहब, विधानसभा महासचिव हाशिम अली,हर स्वरूप मौर्य, इमरान रज़ा, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम,अत्यब नफीस, लईक उस्मानी, शकील रज़ा फास्ट,असलम खां, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952