पीलीभीत अपात्रों से पैसा लेकर दिये जा रहे आवास, पात्र निर्धन ग्रामीण खा रहे ठोकरें, भ्रष्टाचार चरम पर l

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*


पीलीभीत/विकास खण्ड मरौरी की ग्रांम पंचायत ललपुरिया साहब  में गरीब विधवा महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम था विधबा महिला ने सचिव और प्रधान पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने हमारा आवास कटवा दिया है भ्रष्टाचार इतना की खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र कैसे बना दिया जाता है यह सब  चमत्कार है उन्हें जो भी पैसा देगा समझो वही सही है पात्र हैं


बाकी सब बेकार है /पैसे लेकर पात्र बनाने का यह खेल बड़े लंबे समय से खेला जा रहा है ऐसा नहीं कि यह सब संम्बन्धित अधिकारियों को पता ही नहीं  है मगर जान बूझ कर  अंजान बने बैठे हैं अधिकारियों को ये सब कुछ दिखाई नहीं देता है इससे स्पष्ट है कि बड़े स्तर तक इस खेल में उनकी भी संलिप्तता है अपात्रों को आवास देकर डंके की चोट पर प्रधान और सचिव  मिलकर कुछ भी कर लेने की खुली चेतावनी देते हैं पात्र गरीब दर दर की ठोकरें खा रही है विधबा महिला और कई बार जिला मुख्यालय पर जाकर  लिखित शिकायत भी की है फिर भी सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है आज तक किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की यही कारण है कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कहने वाली प्रदेश सरकार को पलीता लगा रहे हैं कुछ संम्बन्धित अधिकारी आये दिन प्रधान सचिव  पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे है सचिव और प्रधान के द्वारा यही कहा जाता है कि नंबर आने  दो तुम्हारा काम हो जाएगा नम्बर का हवाला देकर टाल दिया जाता है अगर इसकी उच्चस्तरीय अधिकारियों से जांच कराई जाए तो इसमें बड़े घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ना मिलने के कारण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया