बहेड़ी तहसील के ग्राम मुंडिया नबी बक्श में प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव समारोह को धूमधाम से मनाया गया

 Report By:Anita Devi

आज दिनांक 29 मार्च 2023  के शुभ अवसर पर बहेड़ी तहसील के ग्राम मुंडिया नबी बक्श में प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव समारोह को धूमधाम से मनाया गया आये हुए सभी महानुभावो ने सम्राट अशो क महान के चित्र के समक्ष पुष्प समर्पित किए  एवम इस उपलक्ष पर कक्षा 10th &12 मेधावी  छात्र-छात्राओं को अंशु चौहान, उपासना कोहली , आकाश मौर्य,अंकुश मौर्य,रवि मौर्य, अनस सलमानी, नितिन कश्यप,विकास मौर्य,सचिन मौर्य को 🥇पहनकर व ट्राफी देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए।





कार्यक्रम में समाज के सम्मानित अतिथि गण के रूप मे ग्राम प्रधान सीकरी बड़े भाई नवल किशोर मौर्य ने सम्राट अशोक महान के इतिहास पर विचार रखते हुए भारत के राष्ट्रीय चिन्ह "अशोक की लाट "के बारे बताया और मौर्य विकास संस्था के अध्यक्ष गौरवसेनानी श्री शिशु पाल मौर्य जी ने अपनी विचार रखते हुए समाज को जागरूक करने के लिए ऐसे छोटे छोटे कार्यक्रमो की विशेष आवश्यकता बताते युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा की समाज को जागरूक करने तथा अपने इतिहास को उजागर व हक अधिकारों के  रक्षा में युवाओं की अहम भूमिका होती है इनका सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है अर्थात इतिहास को जिंदा रख ने के लिए नए पौधों के पनपने की आवश्यकता है।

बरेली से अपने तमाम साथियों के साथ वरिष्ठ समाज सेवी बड़े भाई गोविंद सैनी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज को अपने  इतिहास को जानने की आवश्यकता को  बताते हुए कहा की जिसके बिना कोई सिक्का नही चलता बही मौर्य साम्राज्य की पहचान "अशोक की  लाट "एवम भारत के राष्ट्रीय झंडे को शोभित करता हुआ "अशोक चक्र" गवाही देता है की मौर्या की ताकत का राज पूरे ब्रह्मांड में डोलता है और उन्होंने बिहार सरकार की तर्ज पर यूपी में भी सम्राट अशोक महान जयंती को अवकाश घोषित करने की मांग की ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गण श्री हरसरूप मौर्य  ,श्री धर्मवीर मौर्य  , एडवोकेट श्री हरीश मौर्य  ,श्री कैलाश बाबू मौर्य  ,श्री सौरभ मौर्य ,श्री हिमांशु मौर्य ,श्री तेजपाल मौर्य ,श्री अजय पाल मौर्य ,श्री हरिओम मौर्य  Lic, श्री गौरव प्रजापति,श्री सोनू कश्यप ,श्री शिवदयाल मौर्य  ,श्री अमित मौर्य ,श्री नरेश मौर्य  ,श्री राजू मौर्य ,रिंकू मौर्य आदि वक्ताओं ने सम्राट अशोक महान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके विचारों को अपनाने और अमल करने की अपील करते हुए समाज को अपने इतिहास के बारे में बताया।अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्री होरीलाल मौर्य,श्री दिल्ली धर मौर्य ,श्री गिरीश पाल मौर्य,श्री कुंवरसेन मौर्य,श्री भागीरथ मौर्य ,श्री जागन लाल मौर्य ,श्री सुख लाल मौर्य ,श्री शिव चरन मौर्य ,श्री नन्हे लाल  मौर्य, श्री छेदा लाल मौर्य ,श्री पीतम मौर्य जी,श्री गुड्डू मौर्य ,श्री रामपाल मौर्य  ,श्री प्यारे लाल मौर्य ,श्री बृज पाल मौर्य ,श्री आनंदी मौर्य  ,श्री श्याम लाल मौर्य  ,श्री बांधू राम मौर्य ,श्री ओमप्रकाश मौर्य  एवम मेरे युवा साथी वीरु मौर्य ,विनोद मौर्य, नेम पाल मौर्य ,विजय पाल मौर्य, बलजीत मौर्य ,भूपेंद्र मौर्य ,सूरज मौर्य ,मेघराज मौर्य ,अमित मौर्य,  सोनू  मौर्य ,केंद्रपाल मौर्य ,बांधू राम मौर्य , आर्टिस्ट सुशील मौर्य, आदित्य शेरा मौर्य आदि

कार्यक्रम का आयोजन सोनू मौर्य ने किया संचालन D L मौर्य ने किया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*