दरगाह बैजू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह तीन रोजा रोजा उर्फ के दूसरे दिन बसपा के वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान ने दरगाह पर चादर पोशी के बाद किया आम लंगर एहतमाम|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बसपा नेता तौफीक प्रधान ने बैजू शाह बाबा के मजार पर मुल्क में अमन शांति भाईचारे और देश में खुशहाली के लिए मांगी दुआएं|

जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव मल्ह पुर में  125 साल पुरानी दरगाह हजरत बैजू शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह का तीन रोजा उर्स बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है आज उर्स के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता तौफीक प्रधान ने  उर्स में पहुंचकर हजरत बैजू शाह बाबा

रहमतुल्लाह अलेह के मजार शरीफ पर चादर पोशी की और मुल्क में अमन भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ मांगी वही बसपा नेता तौफीक प्रधान ने बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के लिए भी दुआ मांगी चादर पोशी के बाद बसपा नेता तौफीक प्रधान ने  दरगाह कमेटी के सभी

पदाधिकारियों से मुलाकात कर हजरत बैजू शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह के उर्स में की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा की हजरत बैजू शाह बाबा के उर्स में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि उस कमेटी में सभी धर्मों के लोग शामिल हैं

बहुजन समाज पार्टी द्वारा लगाए गए कैंप में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा नेता तौफीक प्रधान ने लंगर आरंभ किया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर में शिरकत कर

तबरुक हासिल किया इस दौरान  बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा लंगर वितरण किया गया बसपा नेता तौफीक प्रधान ने मेला स्थल पर लगाए गए कैंप में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल