उर्से इमाम सैय्यद नौबत शाह मिया बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया






आज दिनाक 14/03/2023 को पीलीभीत शहर के मौहल्ला बेनी चौधरी मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय उर्से सैय्यद इमाम नौबत शाह मिया बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें पीलीभीत की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इजहार अहमद बरकाती  ने अपनी तकरीर मे बताया के अल्लाह वालो ने हमेशा अच्छाई के रास्ते पे चलने को बताया बही पीलीभीत के मशहूर  नात खाओ ने भी अल्लाह वालो की शान में नात पढ़ी  और दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद इख्तियार अली नूर मिया ने हिंदुस्तान में अमन और भाईचारा कायम रहे और हिंदुस्तान की तरक्की के लिए दुआ की वही दरगाह कमेटी के अध्यक्ष निजाकत अली कादरी ने प्रशासनिक अधिकारियों पत्रकारों और आने वाले मेहमानो का इस्तकबाल किया इसी मौके पर सैय्यद मखदूम साहब, हाफिज रिजवान, हाफिज यामीन, हाफिज इस्लाम, हाफिज वसीम, मौलाना मुरीद, अरवाज उस्मानी उर्फ बट्टू, जाहिद खा दरबार से फाजिल अशरफ, जुनैद भाई, मेराज भाई, कदीर भाई,शुजाउद्दीन अन्सारी व  कमेटी की जानिब से लंगर बांटा गया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया