रमजान एवं नवरात्रि पर्व कोे हुए हिंदू-मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जाए और चूना आदि का छिड़काव किया जाए। वहीं , पीने के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था की जाए- एआईएमआईएम

 गाजियाबाद। एआईएमआईएम पार्टी जिला/महानगर  द्वारा  गाजियाबाद जिलाधिकारी महोदय को जीलाध्यक्ष डा मेहताब अली महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने ज्ञापन सौंपा,



एआईएमआईएम  प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि रमजान एवं नवरात्रि पर्व कोे हुए हिंदू-मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जाए और चूना आदि का छिड़काव किया जाए। वहीं , पीने के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था करने के अलावा शहर में घनी आाबादी एवं नई आबादी क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त किये जाने की मांग की गई । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मुस्तफा अहमद, सकील मलिक,अब्दुल रज्जाक,फरीद चौधरी,बिट्टू इदरीसी,नौशाद सैफी राधे श्याम पांडे,शाहिद सैफी, मो हासिम , फरहान,खालिद अंसारी, संजय कुमार ,आसिफ प्रधान  आदि मौजूद रहे।

            

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*