पीलीभीत रेस्क्यू टीम को गच्चा देकर, दौड़ लगाकर निकल गई बाघिन!*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत में लगातार बाघिन की दहशत बनी हुई है जिसके लिए वन विभाग की टीम ने खाबड़ और जाल  लगाकर बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने पहुंची है। वन विभाग की टीम को बाघिन गच्चा देकर खाबड़ गिराकर भाग निकली है। रेस्क्यू टीम को गच्चा देकर दूसरे खेत में बाघिन भाग गई। और वन विभाग की टीम बाघिन को पकड़ने में नाकाम रही कई दिनों से बाघिन की दहशत कई गांवों में बनी हुई है। जिसके चलते लोग अपने खेतों में काम करने के लिए मजबूर हैं।


वीओ0-बरखेड़ा क्षेत्र के गांव शाहपुरा में बाघिन की चहलकदमी आबादी क्षेत्र के पास लगातार देखी जा रही है। जिसके बाद वन विभाग लगातार बाघिन की निगरानी में जुटे है। आबादी के पास बाघिन की चहलकदमी करने के कारण अधिकारियों ने ट्रेंकुलाइज करने के निर्देश जारी किए थे। वन विभाग टीम ने खेतों में बाघिन की घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की गई परंतु सफलता नहीं मिल सकी बाघिन चकमा देकर निकल गई। आबादी क्षेत्र के निकट गन्ने के खेत में बाघिन की मौजूदगी के कारण ग्रामीण दहशत में है बरेली फील्ड डायरेक्टर वर्मा की अगुवाई मे बाघिन का रेस्क्यू शुरू हुआ वन कर्मियों के द्वारा गन्ने के खेत के चारों ओर जाल लगाकर बाघिन की घेराबंदी की गई मौके पर वन जीव चिकित्सक ट्रैक्टर से पहुंचे रेस्क्यू शुरू होने से पहले ही बाघिन छलांग लगाकर दूसरे गन्ने के खेत में भाग



गई चिकित्सकों की टीम की कमी के चलते बाघिन घेराबंदी के बावजूद निकल गई इसके बाद चिकित्सक और टीम ने दूसरे खेत की घेराबंदी कर रेस्क्यू का कार्य शुरू किया तो  फिर भी बाघिन छलांग लगाकर तीसरे खेत में चली गई वन विभाग के अधिकारियों द्वारा तीसरे गन्ने के खेत में बाघिन की घेराबंदी के लिए जाल लगाने के निर्देश दिए गए खेत का क्षेत्र बड़ा होने के कारण रेस्क्यू करना वन विभाग के लिए चुनौती बन गया है वन विभाग की लाख कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी है। सामाजिक वानिकी के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया चिकित्सकों की एक और टीम बुलाई जाएगी उसके बाद आगे रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया जाएगा। वन विभाग की टीम बाघिन को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बरकरार है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना