पीलीभीत लिटिल एंजेल्स स्कूलम मे चतुर्थ जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट ।

पीलीभीत शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय लिटिल एंजेल्स में चौथी जूनियर एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया l प्रधानाचार्य  एनसी पाठक, उप प्रधानाचार्य  अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा, कोऑर्डिनेटर हरमिंदर कौर ,प्रिया जैन सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l







कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर डिप्टी हेड बॉय राघव महाजन एवं डिप्टी हेड गर्ल जसलीन कौर ने जलती मशाल के साथ दौड़ लगाकर किया, साथ में प्रबंधक महोदय प्रधानाचार्य और क्रीड़ा अध्यापकों नें गुब्बारे उड़ाकर हर्ष धोनी के साथ कार्यक्रम को शुरू किया l प्रबंधक महोदय ने सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई, आज की प्रतियोगिता में केव रेस में  कक्षा के जी  बालक वर्ग में मोहम्मद इब्राहिम प्रथम आर्यन कुमार द्वितीय एवं अब्दुल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी कक्षा के बालिका वर्ग में प्रीशा प्रथम खुशबू निमरानी द्वितीय अनायरा तृतीय रही कक्षा प्रथम में कोन डिंप्लिंग  रेस में बालक वर्ग में रणदीप प्रथम शिवाय द्वितीय अंश तृतीय रहे ,कक्षा द्वितीय के क्रॉप कलेक्ट रेस में अर्चित प्रथम  ऐलन द्वितीय आकर्ष तृतीय रहे, बालिका वर्ग में महम प्रथम काव्या द्वितीय अंशिका तृतीय रहे कक्षा द्वितीय में जंपिंग जैक रेस में बालक वर्ग में निकुंज प्रथम मानव द्वितीय अंशुमन तृतीय रहे बालिका वर्ग में निधि प्रथम ओजस्वी द्वितीय  निवृत्ति तृतीय रही कक्षा प्री नर्सरी बैलेंस रेस में बालक वर्ग में  देव प्रथम, कुशाग्र द्वितीय ओजस्वी तृतीय रहे बालिका वर्ग में श्रेया प्रथम अनन्या द्वितीय जपजोत कौर तृतीय रही कक्षा नर्सरी में जिक जैक रेस में बालक वर्ग में अभिनव प्रथम अभिज्ञान द्वितीय अनन्य तृतीय रहे, बालिका वर्ग में ध्वनि प्रथम इमान द्वितीय  आध्या तृतीय रहे, कार्यक्रम के दौरान समस्त घोषणाओं का कार्य चारू गुप्ता द्वारा किया गया l समस्त विजेताओं को प्रबंधक महोदय जी और प्रधानाचार्य जी द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  गया l समस्त खेल गतिविधियों का संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक राजेश कुमार और बीना द्वारा कराया गया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।