जैन समाज की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें देश-विदेश के धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया, जैनियों के सर्वोच्च तीर्थ शिखर जी को लेकर विवादित बयान देने वाले पूर्व सांसद सलखान मुरमू पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

पूर्व सांसद सलखान मुर्मू ने सदियों से चले आ रहे भाईचारे पर अपने राजनीतिक लाभ के लिए कुठाराघात किया है,सौरभ जैन


बरेली,आज जैन समाज की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग हुई, जिसमें देश-विदेश के जैन धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया, जिसमें जैनियों के सर्वोच्च तीर्थ शिखर जी को लेकर विवादित बयान देने वाले पूर्व सांसद सलखान मुर्मू पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई और विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के पुतला दहन की कड़ी भर्त्सना की गई।


 मीटिंग में बरेली के सौरभ जैन ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इससे निम्न स्तर का उदाहरण हो ही नहीं सकता, लोकसभा व झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व सलखान मुर्मू ने  सदियों से चले आ रहे भाईचारे पर अपनी तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए कुठाराघात किया है उन पर रासुका की कार्यवाही की जानी चाहिए, उनके इस कुकृत्य का विभिन्य राजनीतिक दलों ने विरोध किया है।

लखनऊ के वैभव जैन ने बताया कि मयूरभंज लोक सभा से पूर्व सांसद सलखान मुर्मू द्वारा राजनीतिक स्वार्थ के वशीभूत रांची में 9 फरवरी 2023 को पारसनाथ पर्वत पर स्थित जैनियों के सर्वोच्च तीर्थ की करोड़ों वर्ष प्राचीन टोंको व मंदिरों को ध्वस्त करने की घृणित बात मीडिया के माध्यम से कहकर देश में अशांति का वातावरण उत्पन्न करने कुत्सित प्रयास किया गया है।

 मध्यप्रदेश के डॉ. गौरव जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए धनबाद के पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज कर आयोग को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

 अंत में सभी ने विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन जी द्वारा इस घटना का विरोध दर्ज कराने पर मुर्मू के साथियों द्वारा उनका पुतला दहन किए जाने की कड़ी भर्त्सना की।


 मीटिंग में नैरोबी से अरुण जैन, जयपुर से विद्या अजीत टांक, अभिषेक जैन, नीता दया जैन, डॉ सुमिता जैन, डॉ मधुर सुधीर जैन, रुचिका, डॉ वीना जैन, प्रतिमा राजीव जैन, अजमेर से पल्लवी आशीष जैन, सुनील जैन, पिंकी,  शैल, माधवी प्रवीण जैन, किशनगढ़ से अनु श्याम जैन, निर्मला अनंत जैन, भोपाल से डॉ नेहा, लखनऊ से रश्मि, आगरा से संगीता जैन, इंदौर से मौलश्री जयदीप जैन, कोटा से आशा महेश जैन, सूरत से ज्योति पवन जैन, बड़ोदरा से शालिनी प्रदीप जैन, अलीगढ़ से मोना नीरज जैन, कासगंज से आकांक्षा प्रवीन जैन, लॉस एंजेलिस से मीनू अंकित जैन,  सागर से डॉ नीरज जैन आदि ने रोष जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना