किसान भवन बहेड़ी में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों का अनिश्चित कालीन धरना

Report By : Anita Devi

किसान भवन बहेड़ी में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों का अनिश्चित कालीन धरना पिछले काफ़ी दिनों से 24 घंटे चल रहा है जिसकी जानकारी किसानों के द्वारा समाजवादी पार्टी को दी गई और कई किसान संगठनों सपा के बहेड़ी विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अता उर रहमान जी से धरने में समर्थन मांगा।




    जिसके तहत सपा विधायक श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की समस्याओं और परेशानियों को लेकर आवाज़ उठाती रही है तथा आज भी किसानों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है


      हमेशा की तरह समाजवादी पार्टी गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर चल रहे इस विशाल धरने का पूर्ण समर्थन करती है


           नासिर रजा खां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया