जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में चोरी की शराब बरामद हुई l

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l

पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान, गिरफ्तारी वारण्टी अभियुक्त, अवैध नशीला पदार्थ, अवैध शस्त्र, जुआ नियन्त्रण, विवेचना निस्तारण तथा वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत एवं  क्षेत्राधिकारी सदर पीलीभीत के निर्देशन में दिनांक 11 जनवरी 2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा 02 लोग (1) दिनेश पुत्र  बालकराम मौर्य (2) अवधेश उर्फ राजकुमार पुत्र गंगाराम निवासीगण मोहल्ला दुर्गानगर थाना बारादरी जनपद बरेली को 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर ,01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर,04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, जामातलाशी के 21,000/ रुपये व 14 पेटी शराब रंगीन बिन्डीज ब्रान्ड तथा 37 पेटी झूम ब्रान्ड कुल 51 पेटी जिसमे कुल 2295 पव्वा व एक अदद लोहा की सब्बल के साथ जहानबाद रेलवे क्रासिंग के पास बाये तरफ स्थित जंगल से मुठभेड़ के दौरान  समय 20.15 बजे  गिरफ्तार किया गया है। मौके पर कार फोर्ड फीगो से 12 पेटी शराब तथा जंगल झाड़ी से 39 पेटी शराब बरामद हुई।  इस सम्बन्ध में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बरामद शुदा माल थाना जहानाबाद  के मु0अ0सं0 487/22 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित है। उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा थाना बीसलपुर व थाना बरखेड़ा में भी शराब की दुकान से शराब की पेटी चोरी कर लेना स्वीकार करते हुए थाना बीसलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2023 धारा 457/380 भादवि एवं थाना बरखेड़ा में पंजीकृत मु0अ0सं0 510/22 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित चोरी का माल पेटी शराब भी बरामद हुआ है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। *पूछताछ का विवरण*


अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग अपने साथी सुमित नि0 संजय नगर कालोनी जनपद बरेली  के साथ मिलकर  बरामद लोहे की सब्बल से देशी ठेका शराब की दूकान ग्राम खेड़ा थाना जहानाबाद ग्राम पतरासा थाना बरखेड़ा व ग्राम रिछोला सबल थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत में स्थित देशी ठेका शराब की दुकान मे रखी शराब की पेटी को चोरी किया था पकडे न जाये इस कारण चोरी की गयी शराब पेटियों को खोलकर पव्वों पर लगा बार कोड को  हटाकर  बार कोड को जलाकर पुनः शराब की पेटियों को सील कर लाकर यहां छिपा देते है ,मौका मिलने पर अपनी  कार फोर्ड फिगो से चोरी की गयी शराब की पेटीयों में से  थोडी थोडी पेटी ले जाकर हम दोनो लोग राह चलते गरीब लोगो को रास्ते मे सस्ते दाम पर फुटकर में बेंच देते है तथा इसी तरह हम लोगो ने मिलकर जनपद बरेली में भी  05-06 घटनाओं को भी अंजाम दिया है । आज हम दोनो लोग ग्राम खेड़ा में चोरी की गयी 34 पेटी शराब, ग्राम पतरासा में चोरी की बची 09 पेटी तथा ग्राम रिछोला सबल में चोरी की बची 08 पेटी शराब को लेने आये थे कि आपने पकड लिया हम लोगो के पास जो रुपये बरामद हुऐ है वह चोरी की गयी शराब को बेंचकर बचे रुपये में से है बाकी रुपये हम लोगो ने अपनी ऐशो आराम में खर्च कर दिये है । 



*पुलिस टीम*- 

(1 ) प्र0नि0 प्रभाषचन्द्र  

(2)व0उ0नि0 सुशील  कुमार

(3) उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा 

(4) उ0नि0 मो0आरिफ 

(5) का0 मोहित यादव, 

(6) का0 सविन्द्र कुमार 

(7) का0 मुकेश चौधरी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश