थाना सुनगढी पुलिस द्वारा चोरी किये गये सामान सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार l
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट l
दिनांक 18 नवंबर 2022 को श्रीमती राहत जमाल प्रधानाध्यापिका पत्नी बदरुद्दीन नि0 पकडिया थाना कोतवाली पीलीभीत ने अज्ञात चोरों द्वारा उच्च प्राथमिक विधालय ग्राम रुपपुर कमालू थाना सुनगढी पीलीभीत की रसोईघऱ से रात्रि मे ताला तोडकर रसोई का सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में
मु0अ0स0 608/22 धारा 457/380/411 मैं पंजीकृत कराया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में मुकदमे के शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढी द्वारा विवेचक मुकदमा उ0नि0 प्रदयुम्न सिंह व का0 परमजीत व का0 विकास कुमार की एक टीम बनाकर लगायी गयी थी । दिनांक 08 जनवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तो को मय चोरी किये गये सामान के पूरनपुर रोड स्थित गौशाला के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । इन अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
बरामद सामान का विवरण
1. एक अदद सिलेण्डर इण्डेन
2.एक अदद बडा भगौना एल्युमिनियम ढक्कन सहित
3.एक अदद फ्राइपैन एल्युमिनियम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 प्रदयुम्न कुमार
2. का0 विकास कुमार
3.का0 परमजीत सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952