बिहार सीतामढ़ी के जिला कांवेनर इंजीनियर नजरे आलम उर्फ चांद बाबू के नेतृत्व में AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी साहब के वफादार सिपाही पंडित मनमोहन झा गामा का सीतामढ़ी आगमन पर रुन्नीसैदपुर टोल टैक्स पर भव्य स्वागत किया गया

 आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को बिहार सीतामढ़ी के जिला कांवेनर इंजीनियर नजरे आलम उर्फ चांद बाबू के नेतृत्व में AIMIM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी साहब के वफादार सिपाही पंडित मनमोहन झा गामा का सीतामढ़ी आगमन पर रुन्नीसैदपुर टोल टैक्स पर भव्य स्वागत किया गया।फिर पंडित मनमोहन झा गामा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में सत्ताधारी लोग सिर्फ करपुरी ठाकुर जी,जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाने का कार्य कर रहे है


यही वजह है की बिहार में असमानता ,बेरोजगारी,गरीबी,एवं नौजवान पलायन करने को मजबूर है,आज आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषसुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं एवं विश्वास दिलाता हूं की नेताजी का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा,उसी प्रकार बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी जी कहते है आप मेरे हाथो मजबूत करे जुल्म एवं जुल्मी का अंत होगा,प्रदेश देश में एकता भाईचार होंगे,कोई किसी से नफरत नहीं करेगा,गरीब के बच्चो को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ व्यवस्था बेहतर होगा,हर हाथ को काम प्राथमिकता है ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमन है और रहेगा देखना है तो गुगल को सर्च करो और आप लोग हैदराबाद में व्यवस्था देख सकते है,बैरिस्टर साहब जो कहते है उसे करने में विश्वास रखते है,इस लिए आप सभी आइए मजलिस के साथ ,उसके बता,चंदन मिश्रा,राहुल मिश्रा,साकेत कुमार ,अनमोल झा,वीरेंद्र मिश्रा,जी को पंडित मनमोहन झा गामा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसके बाद नानपुर प्रखंड के ददरी पंचायत में खलीफाए  मुफ्ती आजम हिंद यादगारे  असलाफ हजरत अल्लामा मुफ्ती अब्दुल हलीम रिजवी अशरफी रहिमहुल्लाह जी के मजार पर फूल माला चढ़ा कर प्रदेश में अमन चैन रहे की दुआ किया, फिर पुपरी प्रखंड मुख्यालय में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रत्तीमां का माल्यार्पण करने के उपरांत पुपरी स्थित महादेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना किए।। साथ में ध्रुव नारायण मिश्र,कुंदन झा ,अनमोल झा,चंदन मिश्र,सेकेस्ट कुमार, उबैद खान,एड नियाज़, मो रियाज, राम बाबू राय , पापू आलम, विकास झा,हाफिज नफीस अहमद, कमरुजम्मा उर्फ राजा , सहबान बिरारी , आसिफ हिंदुस्तानी, मोo एजाज अंसारी, अन्य लोग मौजूद थे।


 *ईo मोo नजरे आलम उर्फ चांद बाबू  Aimim युवा जिला संयोजक सीतामढ़ी बिहार*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया