मुरादाबाद/ बरेली विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव को लेकर बहेड़ी ब्लॉक व नगर पालिका बहेड़ी सपा कार्यालय पर रखी गई।

 (अनीता देवी की रिपोर्ट)

बहेड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मुरादाबाद/ बरेली विधान परिषद खंड स्नातक चुनाव को लेकर बहेड़ी ब्लॉक व नगर पालिका बहेड़ी सपा कार्यालय पर रखी गई। दमखोदा ब्लॉक, नगर पंचायत रिछा व नगर पंचायत फरीदपुर की मीटिंग शफीक इंडस्ट्रीज रिछा में रखी गई।


  मीटिंग के मुख्य अतिथि बहेड़ी विधायक व जिला चुनाव प्रभारी  अताउर रहमान जी ने समाजवादी पार्टी के संगठन को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन उनके सारे वायदे जुमले बनकर रह गए। आज पढ़ा लिखा शिक्षित नौजवान डिग्री हाथ में लेकर घूम रहा है लेकिन उसे कोई भी नौकरी नहीं मिल रही है। इसलिए आप सभी साथी  समाजवादी पार्टी के एम एल सी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव को बड़ी तादाद में वोट डलवाने का काम करें।


  जिला अध्यक्ष श्री शिव चरण कश्यप ने कहा कि मुरादाबाद मंडल की सभी विधानसभाओं से समाज वादी पार्टी बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। इस लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराने का काम करेगी।

  जिला महासचिव योगेश यादव जी ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल,गैस सिलेंडर,खाने पीने की सामग्री के दाम तीन गुना बड़ गये।

भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

  इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर, विधानसभा चुनाव प्रभारी ठाकुर चंद्र पाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष रामेंद्र कश्यप, पूर्व ब्लाक प्रमुख दमखोदा हाजी वफाउर रहमान, जिला सचिव आरिफ एडवोकेट, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान,जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, चौधरी अनीत पाल सिंह, चौधरी सुखवीर सिंह, सरदार इकबाल सिंह चीमा,हर स्वरूप मौर्य, हाशिम अली, चंद्र सेन मौर्य, फैजुल इस्लाम, डा.ब्रह्मस्वरूप सागर, रिछा नगर अध्यक्ष जावेद जलीस, पूर्व चेयरमैन कामिल साहब, सुखविंदर सिंह चौहान, दिलेर सिंह गुरायां, पुष्पेंद्र चौधरी , सरदार सतपाल सिंह, सरदार निशान सिंह, सचिन बैध जी, प्रेमपाल सिंह गुर्जर, प्रेम पाल राठौर, घनश्याम सागर बीटीसी, वरिष्ठ सपा नेता सलीक कातिब,शादाब खां एंड., पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा, देवदत्त पाल प्रधान जी, तनवीर मेंबर साहब, परवेज मेंबर साहब, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्म पाल सिंह बेलदार, अजय पाल मौर्य, तुलाराम मौर्य, सोनू मौर्य, सौरभ मौर्य, डीएल मौर्य, कैलाश मौर्य,राजू मौर्य, संतोष मौर्य, भजनलाल मौर्य,राजू मौर्य, सुनील मौर्य, अमर जौहरी, ठा.चंदन सिंह, शेना खां, संतोष यादव, महेंद्र सक्सेना,लईक उस्मानी,असलम भैय्ये, इमरान रज़ा, नावेद खां,सगीर खां प्रधान जी, मो. इकबाल अंसारी, तंजीम अंसारी, गजेंद्र यादव, नफीस अहमद, तारिक मलिक, अफजाल मलिक, नूर हसन अंसारी, नरेंद्र कोहरी, गुलाब राय राठौर, शकील फास्ट, अनूप पांडे, चंदन खां, सदाखत खां, सिद्धार्थ शर्मा, तीर्थ श्रीवास्तव, इरशाद अली नेताजी, रफीक अहमद, जियाउल हक बबलू , फूल शाह, कम्मू मलिक, प्रमोद गंगवार, मोहसिन अंसारी, अनीस अहमद, इसराइल अहमद, हसनैन रजा कादरी, प्रेम पाल गंगवार, छत्रपाल गंगवार, बब्बन खां, तौसीफ प्रधान जी, रियाज भाई, हरीश कुमार, के साहब, मोहम्मद अहमद, नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी, विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना