पानीपत में मजदूरी कर रहे युवक की हत्या
मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव जीवना निवासी राजीव पुत्र मांगा करीब डेढ़ वर्ष से पानीपत में मजदूरी करता था। गत रविवार को नव वर्ष के दिन पानीपत में ही वह मजदूरी कर रहा था। उसकी किसी व्यक्ति के साथ किसी बात पर कहासुनी हुई, जिसके उपरांत राजीव पर चाकू से हमला कर दिया गया। स्थानीय पुलिस ने गंभीर अवस्था के चलते उसे किसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा राजीव के भाई को उसकी मौत की सूचना दी गई।राजीव की मौत की सूचना पर परिजनों में हा-हाकार मच गया। जीवना ग्राम प्रधान मोहित अहलावत कई ग्रामीणों को साथ लेकर पानीपत पहुंचे और स्थानीय पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। ग्राम प्रधान मोहित अहलावत ने बताया कि कुछ समय पूर्व राजीव की पत्नी तथा एक बेटी की भी मृत्यु हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952