गणतंत्र दिवस के मौके पर एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया


 मुजफ्फरनगर गणतंत्र दिवस के मौके पर एक शानदार मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें शहर के मौजूद हजरत ने शिरकत की। इस प्रोग्राम का आयोजन समाजसेवी डॉ शमीम मलिक (ज़िला सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के आशियाने शकील हाउस पर यौमें जम्हूरिया के ज़ैरे नज़र एक अजीम ओ शान मुशायरा मशहूर व मारूफ शायर डॉ तनवीर गौहर साहब की रहनुमाई में मुंक्किद किया गया। शमा रोशन करते हुए  डॉक्टर ज़मील के साथ AIMIM के महानगर अध्यक्ष व चैयरमेन प्रत्याशी *गुलबहार मलिक एडवोकेट मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले