पीलीभीत आसाम चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार व अधिकारियों द्वारा किया गया निरीक्षण l


पीलीभीत आसाम चौराहे पर एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे फ्लाईओवर और सर्विस रोड की भूमि पर आने वाले अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, एसएचओ सुनगढ़ी, अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई बरेली की टीम के साथ

स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने चिन्हित अतिक्रमण को हटाने हेतु संबंधित को निर्देश दिये तथा एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की अपील की गई, उन्होंने कहा अन्यथा ऐसी स्थिति में एनएचएआई और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा। इस दौरान लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई द्वारा कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है, अतिक्रमण में आ रही आसाम चौकी को भी हटाया जाएगा जिसके लिए भूमि को चिन्हित भी किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।