ग्राम कुलंजन स्थित जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी ने गरीबों को बांटे कंबल



 1/12/22 को ग्राम कुलंजन स्थित जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में, बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए, संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने असहाय व ज़रूरत मंदो को रज़ाइयों(लिहाफ़) का वितरण किया, संस्था समय समय पर इस प्रकार के वितरण अपनी सामर्थ्य अनुसार करती रहती है,इस मौके पर संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने  आये हुए सभी उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा कर व संस्था आगे भी ऐसे वितरण करने लिए प्रयासरत है,इस मौके पर  हाजी अरशद,खाँन, हाजी एहतेशाम खाँन,हाजी अज़हर खाँन,फ़रहा खाँन एडवोकेट व अन्य मेंबर्स उपस्थि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल