चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ़ एडवोकेट ने नगर मे किया जन समपर्क ।

 बहेडी(बरेली) चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ़ एडवोकेट ने नगर मे किया जन समपर्क । निकाय चुनाव की घोषणा नज़दीक आते ही आरिफ एडवोकेट ने अपने जनसंपर्क मे और तेजी लाते हुए तथा अपने समर्थकों मे दिन प्रति दिन जोश तो को बढ़ता  देखते हुए आज मोहल्ला शेरनगर मे शाहजी मस्जिद के पास जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी बहेडी के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ़ एडवोकेट के पहुँचते ही वहाँ के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई


तथा जनसैलाब उमड़ पडा़ वहाँ के लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर  गर्म जोशी से स्वागत किया। आरिफ एडवोकेट ने कहा आने वाले चेयरमैन के चुनाव में बहुत सोच समझ कर अपने कीमती वोट का इस्तेमाल करना है झूठों वा ठगों से सावधान रहना है जिन लोगों ने  पिछले चुनाव मे  भोली भाली जनता को झूठे वादे करके ठग लिया था वो लोग अब फ़िर से बडे़ बड़े वादे करके पुनः ठगने का प्रयास कर रहे हैं विरासत की राजनिति करने वालो को ललकारते हुए कहा अब जनता समझ गई है कि काम वाला नेता चाहिए घर मे बैठ कर अब राजनीति करने का वक्त गया।  विरासत की वजह से एक बार जिता कर देख लिया जब काम नहीं किया तभी जनता ने हरा दिया था केवल फर्ज़ी वादों से काम नहीं चलेगा। 300 यूनिट बिजली की घोषणा करने वाले और बड़े झूठे हैं उन्होंने सोचा कि पिछली बार झूठे वादे करके भोली भाली जनता को ठग् कर एक नेता ने चुनाव जीत लिया था अब हम और बड़ा झूंठ बोल ले जनता को ठग कर बेवकूफ बना ले  जो काम मुख्यमंत्री ने नहीं किया वोह एक चेयरमैन कैसे कर सकता है ? लेकिन जनता भी अब बहकावे मे आने वाली नही है जिन चेयरमैनो को जनता ने अब तक चुना है उनहोनें केवल जनता को ठगा है बहेडी नगर का कोई विकास नही कराया है जो नेता फर्ज़ी घोषणा कर रहे हैं उनको अगर जनता की सेवा ही करना है तो जिन नेताओ के शादी हाल हैं वा हॉस्पिटल हैं वा कॉलेज हैं पहले 5 साल उनको फ्री कर दे फिर चुनाव लड़े तो बेहतर रहेगा मुझे जनता की सेवा करते हुए 20 साल से ज्यादा हो गये मै दो चुनाव भी लड़ चुका हूँ  एक बार मुझे भी मौका दीजिये अगर मै आपके सामने किये हुए वादों पर खरा नहींं उतरा तो मेरा भी हाल मौजूदा वा पूर्व चेयरमैनो जैसा कर देना मै हर समय जनता की सेवा करने के लिए तैयार रहता हूँ दूसरे नेता ढूंढे से नही मिलते हैं इसलिए मुझे एक बार मौका देकर चुनाव जिता दीजिए मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने भारी मतों से जिताने का  वादा किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना