दिव्य कला मेले में "समक्ष भारत समर्थ भारत" स्वालंबन तिरंगा रैली निकाली गई



दिल्ली (अनवार अहमद नूर) दिल्ली और नोएडा एवं फरीदाबाद सहित अनेक स्कूल और कॉलेज के विशिष्ट विधार्थियों ने इंडिया गेट पर समक्ष भारत समर्थ भारत स्वालंबन तिरंगा रैली निकाली और भारत स्वावलंबन पर कार्यक्रम किया गया। रैली में अनंतराम स्कूल, डीपीएस, विज़न विशेष विधालय फरीदाबाद, दिल्ली,नवनिधी स्पेशल एजुकेशन स्कूल आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रैली निकालते समय भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों के अलावा आओ संकल्प करें,देव दिव्यांग पर गर्व करें जैसे नारे भी लगाए गए। रैली में दिव्यांग जनों से संबंधित स्लोगन लिखे प्ले कार्ड्स भी विधार्थियों के हाथों में थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया