विधि पुस्तकालय की मांग को लेकर बहेडी बार एसोसिएशन का धरना आज 29वें दिन भी जारी

अनीता देवी 

बहेडी(बरेली) विधि पुस्तकालय की मांग को लेकर बहेडी बार एसोसिएशन का धरना आज 29वें दिन भी जारी बहेड़ी बार आज दिनांक 1612. 2022 को बहेड़ी आरसीबार का धरना अपने पूर्व सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विधि पुस्तकालय की मांग को लेकर पूर्ति कार्यालय के सामने जारी रहा बहेड़ी बार  ने यह धरना उस समय शुरू किया था जब तहसील प्रशासन ने बहेडी बार की विधिक पुस्तकालय के निर्माण में रोक पैदा कर दी थी

तब बार ने अपने जनरल हाउस में लोकहित को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि वह लोकहित के लिए अधिवक्ताओं और समाज के बौद्धिक विकास के लिए विधि पुस्तकालय का निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है और  विधि पुस्तकालय के निर्माण को लेकर निर्माण संपूर्ण कराए जाने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई और तहसील प्रशासन के विरोध में यह धरना आज 29 वे दिनभी जारी रहा धरने पर एक सभा हुई सभाकी अध्यक्षता श्री सुरेंद्र पाल सिंह भदोरिया एडवोकेट ने की जिसमें सचिब चयन पाल गंगवार कोषाध्यक्ष खड़क सिंह हरदीप सिंह साबिर रजा आनंद प्रकाश मौर्य महेंद्र पाल एडवोकेट पीडी राठौर पातीराम गंगवार रामपाल सागर पत्रकार सुशील बाबू केसर कुमार अवनीश भदौरिया आशीष कुमार अरविंद कुमार राजा राम राम पाल राठौर भुवनेश कुमार मौर्य मनोहर लाल गौतम ओमप्रकाश गंगवार तपसी रहमान अब्दुल राहुफ मुन्ना राजा मुनेंद्र सिंह गोपीनाथ भारद्वाज शिवचरण लाल ज्ञान सिंह गंगवार शकील अहमद गुरु सुखविंदर सिंह मोहम्मद यूसुफ प्रेम कुमार गुरबाज सिंह अनुसार सा प्रेमशंकर प्रभाकर  हर्षित महाजन बृजेश गंगवार अवधेश गंगवार एस पाल गंगवार व संचालन हर दीप सिंह ने किया भवदीय चयन पाल गंगवार सचिव बहेडी बार एसोसिएशन बहेड़ी अधिवक्ता मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना