खिरिया बाग में 11 दिसंबर को होगी छात्र-युवा किसान-मजदूर पंचायत 11 दिसंबर को खिरिया बाग के आंदोलनकारी करेंगे पदयात्रा

पूर्वांचल में इतिहास रचता खिरिया बाग किसान-मजदूर आंदोलन 11 दिसंबर को पूरा करेगा संघर्ष के दो महीने

खिरिया बाग, आज़मगढ़ 8 दिसंबर 2022. खिरिया बाग आंदोलन 11 दिसंबर को संघर्ष के दो महीने पूरा करेगा. इस अवसर पर छात्र-युवा किसान-मजदूर पंचायत का आयोजन होगा. 11 दिसंबर को ग्रामीण खिरिया बाग से पदयात्रा करेंगे.



धरने के 57 वें दिन वक्ताओं ने कहा कि खिरिया बाग किसान-मजदूर आंदोलन पूर्वांचल में संघर्ष का इतिहास बना रहा है. सरकार हमें थकाना चाहती है लेकिन हमने तय कर दिया है कि जमीन नहीं देंगे और आज़मगढ़ को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कोई जरूरत नहीं. एयरपोर्ट से विकास होता तो इतने साल से किसानों की जमीन पर बने एयरपोर्ट से विकास हो गया होता, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन पर जो एयरपोर्ट बनाया गया है वहां किसान मंडी बनाई जाए. जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के धरने को दुखहरन राम, राजीव यादव, किस्मती, कालिंदी, पूनम, लालमती, उर्मिला, शशिकला, सरिता, लालमती, राजेश यादव, रामचन्दर यादव, रामशब्द ने संबोधित किया.


रामनयन यादव- 9935503059

राजीव यादव- 9452800752


*हम, भारत के लोग, देश के अन्नदाता-मेहनतकश*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना