राष्ट्रीय किसान मोर्चा खिरिया की बाग में चल रहे धरने के समर्थन में उतरा

खिरिया की बाग, आज़मगढ़ 11 नवम्बर 2022. जमीन-मकान बचाने के लिए धरने पर बैठे किसानों-मजदूरों का राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने समर्थन किया. 

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के नेता अभिमन्यु प्रधान ने कहा कि सरकार की नीतियां गरीब विरोधी है. जो सरकार रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा नहीं दे पा रही वो एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने को अपना सपना बता रही है. हमारे सपनों पर बुलडोजर चलाने की साजिश करने वाली सरकार ये जान ले कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन की जीत के बाद अब किसानों-मजदूरों को कमजोर मानने की गलती न करे, तत्काल एयरपोर्ट का मास्टर प्लान वापस लें.

धरने पर बैठे किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आगामी 26 नवम्बर को लखनऊ राजभवन घेराव के संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख मुद्दों में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ चल रहे विरोध का मुद्दा रहेगा. इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश के किसान नेता एकमत हैं और वे एक-एक करके खिरिया के मैदान में आकर किसानों-मजदूरों का समर्थन कर रहे हैं.

जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के संयोजक रामनयन यादव ने बताया कि सुभाष चंद बौद्ध, राम दवर, लालू मौर्य, जय बहादुर मौर्य, राजनेत यादव ने सभा को संबोधित किया.


रामनयन यादव- 9935503059

राजीव यादव- 9452800752

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।