उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति शाखा पीलीभीत द्वारा बिजली के निजीकरण से जनता को होगा भारी नुकसान

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पीलीभीत के बैनर तले अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल पीलीभीत के कार्यालय निकट रोडवेज बस अड्डा पीलीभीत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उर्जा निगम के शीर्ष प्रबंधक के स्वेच्छाचारी रवैयये एवं नाकारात्मक कार्य प्रणाली स्वयं अपनी पुरानी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें मांगे निम्न प्रकार है ,


1 पुरानी पेंशन बहाली की जाय,2 सभी सेवारत एवं सेवा निवृत्त कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा उपचार की सुविधा प्रदान की जाये 3,  ऊर्जा निगमों के समस्त कर्मियों की सुरक्षा हेतु पॉवर सेक्टर एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये 4,  सभी बिजली कर्मचारीयों एवं अभियंताओं को पूर्व की भाति 9 वर्ष कुल 14 वर्ष एवं कुल 19 वर्ष की सेवा के उपरान्त पदोन्नत पद के समयवद्ध   वेतनमान प्रदान किए जाएं, 5 समस्त बिजली कर्मियों/ संविदा कर्मियों पिछले कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाए,6  सभी श्रेणी के बिजली कर्मचारीयों एवं अपर अभियंताओं एवं अभियंताओं की वेतन विसंगतियां दूर की जाएं आदि संयुक्त संघर्ष समिति के उज्जवल समस्याओं के समाधान हेतु प्राप्त 10:00 से 5:00 तक विरोध प्रदर्शन अब कार्य बहिष्कार शाम 5:00 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा

जिसमें समस्त यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया संयोजक इंo  आशीष कौशल अध्यक्ष नारायण लाल कश्यप सचिव जहांगीर आलम, इंo  ज्ञानेंद्र  सिंह अधिशासी अभियंता विविख पीलीभीत विवेक पीलीभीत इंo मोहित गुप्ता उप् खण अधिकारी इंoनीरज गोबारी उप खण्ड आधिकारी कोषाध्यक्ष मोहन कुमार वर्मा  देवेश प्रताप सिंह जेई  शुभम भारद्वाज जेई  मनोज कुमार जेई वेदराम जेई जयपाल  जेई  उमेश जेई  मीडिया प्रभारी ओमकार वर्मा एवं सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे

पीलीभीत से संवाददाता निजाकत अली ब्यूरो रिर्पोट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश