दिल्ली में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ बिजनौर के प्रतिनिधिमंडल ने उच्च नेतृत्व से रखीं मदरसा शिक्षकों की समस्याएं

2017-18 से सत्र 2020-21तक तथा सत्र 2022-23 तक का समस्त केंद्रांश का भुगतान किया जाए।

बिजनौर (अनवार अहमद नूर) मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को मानदेय न मिलने और बकाया मानदेय के अलावा आधुनिकीकरण योजना के रिनीवल आदि की दर्जनों समस्याओं को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ जनपद बिजनौर का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा और संबंधित उच्च अधिकारियों के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके निदान की मांग रखी।



जनपद बिजनौर के ज़िला अध्यक्ष कमरुद्दीन, ज़िला मीडिया प्रभारी इरशाद अली के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहज़ादी से मिलकर उनको राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉक्टर इकबाल सिंह लालपुरा जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया गया, उसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मैडम स्मृति ईरानी को संबोधित ज्ञापन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग के सदस्य डॉक्टर शाहिद अख्तर साहब को सौंपा गया और मांग की गई कि

2017-18 से सत्र 2020-21तक तथा सत्र 2022-23 तक का समस्त केंद्रांश का भुगतान किया जाए। साथ ही मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी करके उसे प्रतिमाह नियमित दिया जाए। वर्ष 1993 से संचालित इस योजना में कार्य कर रहे मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को स्थाई किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल और ज्ञापन सौंपने वालों में ज़िला अध्यक्ष कमरुद्दीन,ज़िला मीडिया प्रभारी इरशाद अली, ज़िला सचिव अफजाल अहमद, सलाहकार अबरार अहमद एडवोकेट, नूरपुर ब्लाक अध्यक्ष अकरम सिद्दीकी, सचिव शाकिर सिद्दीकी शामिल थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना