पीलीभीत पुलिस की बड़ी कार्रवाई लूट की घटना को अंजाम देने से पहले शातिर लुटेरों को पहुंचाया जेल

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तो को दो देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस एक नाल में फंसा व एक अदद  तमंचा 12 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस एक नाल में फंसा,एक अदद नाजायज चाकू व नकबजनी करने के उपकरण के  साथ किया गिरफ्तार 


पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत व अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी की, गिरफ्तारी के क्रम मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक सुनगढी  के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 02/11/2022 को उ0नि0  कमलेश सिंह व उ0नि0  अमित कुमार शर्मा मय हमराह हे0का0 31 मसरुर अहमद व का0  384 विनित कुमार  व का0 757 सागर शर्मा व का0 432 शुभम के थाना से रवाना होकर निर्मल पेट्रोल पम्प के पास पहँचे तो मुखविर खास ने आकर सूचना दी कि चार व्यक्ति नाजायज असलहो के साथ श्री पिंजरा पोल गौशाला के पीछे झाडियों मे बैठे है और चोरी/ लूट की योजना वना रहे है जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है पुलिस टीम द्वारा छिपते छिपाते हुए गौशाला की पीछे की दीवार के पास पहुंचे तो इन सभी ने एक राय होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची तत्पश्चात वहां से अभियुक्तगण क्रमशः- 1.पवन पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम बरहा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत मय एक अदद नाजायाज तमन्चा 315 वोर मय एक खोखा  कारतूस 315 बोर नाल मे फंसा हुआ  व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाबी का गुच्छा जिसमे कुल 07 चाबियां, एक प्लास 2.बसन्त उर्फ लालता प्रसाद पुत्र छोटेलाल थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत  मय एक अदद तमन्चा 12 वोर मय एक कारतूस खोखा 12 बोर नाल मे फंसा हुआ व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक पेचकस 3.संजू श्रीवास्तव पुत्र कालीचरन नि0 ग्राम बरहा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत मय एक अदद तमन्चा 315 वोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक काटेनुमा लोहे का हुक   4. बलराम पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बरहा थाना सुनगढी पीलीभीत उम्र करीब 23 वर्ष मय एक अदद  नाजायज  चाकू, एक लोहे का सब्बल  को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में क्रमशः थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-550/22 धारा-307/398/401 भादवि (पुलिस मुठभेड) वनाम पवन   आदि 04 नफर व मु0अ0सं0-551/22 धारा-3/25/27 ए एक्ट वनाम  पवन  व मु0अ0सं0-552/22 धारा- 3/25/27ए एक्ट वनाम बसन्त उर्फ लालताप्रसाद व  मु0अ0सं0-553/22 धारा- 3/25ए एक्ट वनाम संजू श्रीवास्तव व  मु0अ0सं0-554/22 धारा- 4/25ए एक्ट वनाम बलराम  पंजीकृत किया गया है। थाना हाजा पर मु0अ0सं0 547/22 धारा 394/411 आईपीसी बनाम 1.पवन पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम बरहा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत 2.बसन्त उर्फ लालता प्रसाद पुत्र छोटेलाल थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत  3.संजू श्रीवास्तव पुत्र कालीचरन नि0 ग्राम बरहा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत 4. बलराम पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बरहा थाना सुनगढी पीलीभीत पंजीकृत है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.10.22 को रामलीला रोड पर हम चारों ने एक व्यक्ति के सिर मे रोड से हमला कर घायल कर दिया था तथा उसका मोबाईल तथा बैग लूट लिया था। 

बरामदगी का विवरण–

1. दो अदद देशी तमन्चा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस

2.  एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस

3. एक अदद चाकू नाजाइज

4. नकब लगाने के उपकरण- लोहे का सव्वल,प्लास ,पेचकस, चाबी का गुच्छा , लोहे का हुक कांटेनुमा

5. आला कत्ल ( लोहे की राड )

6. 5600 रुपये 

7. एक अदद मोबाइल फोन 

8. एक बैग जिसमे पैंन कार्ड ,दो एटीएम कार्ड ,एक पासबुक,  एक चैक बुक , एक ई-श्रम कार्ड एवम  वादी के शैक्षिक प्रमाण पत्र 

गिरफ्तार अभियुक्त  का नाम पता- 

1.पवन पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम बरहा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत मय एक अदद नाजायाज तमन्चा 315 वोर मय एक खोखा  कारतूस 315 बोर नाल मे फंसा हुआ  व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाबी का गुच्छा जिसमे कुल 07 चाबियां, एक प्लास 

2.बसन्त उर्फ लालता प्रसाद पुत्र छोटेलाल थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत  मय एक अदद तमन्चा 12 वोर मय एक कारतूस खोखा 12 बोर नाल मे फंसा हुआ व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक पेचकस 

3.संजू श्रीवास्तव पुत्र कालीचरन नि0 ग्राम बरहा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत मय एक अदद तमन्चा 315 वोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक काटेनुमा लोहे का हुक  

 4. बलराम पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बरहा थाना सुनगढी पीलीभीत उम्र करीब 23 वर्ष मय एक अदद  नाजायज  चाकू, एक लोहे का सब्बल  

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.उ0नि0 कमलेश सिंह ,उ0नि0 अमित कुमार शर्मा , हे0का0  मसरुर अहमद,का0  विनित कुमार,का0 सागर शर्मा,का0 शुभम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश