दलित होने के चलते आज़मगढ़ पुलिस नहीं दर्ज रही एफआईआर, सिलाई करके जीवन यापन करने वाला परिवार दाने-दाने को मजबूर

 प्रति, 

अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

नई दिल्ली


महोदय, 

राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय भजू राम प्रसाद, रैदोपुर कांशीराम आवास थाना कोतवाली, तहसील सदर के निवासी ने अपने मोबाइल नंबर 9336439775 से फोन कर बताया. राजेश आशिफगंज, थाना कोतवाली आज़मगढ़ में ओम प्रकाश अग्रवाल पुत्र हीरालाल के मकान में किराए का कमरा लेकर सिलाई का काम करके अपना जीवन-यापन करते हैं. राजेश दलित समुदाय से हैं और उनके तीन बच्चे हैं. राजेश का आरोप है कि पिछली 4 अक्टूबर 2022 को ओम प्रकाश अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ छत में 15 छेद करके उसमें से पानी और 6 अक्टूबर को पीछे दीवार-दरवाजा तोड़कर ग्राहकों के कपड़े चोरी करके कचड़ा फेक दिया. जिसकी शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कि गई. कोई क़ानूनी कार्रवाई न होने के चलते आरोपी का मनोबल बढ़ गया और उसने 19 अक्टूबर 2022 को दिन में दो बजे राजेश के भतीजे अंशू को मारपीट कर मोबाइल छीन ली, इसकी भी शिकायत 112 और कोतवाली में की, कार्रवाई का आश्वासन देकर दिन भर पुलिस ने कोतवाली में बैठाया पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई. 17 नवम्बर को रात साढ़े 10 बजे दुकान बंद करके राजेश घर गए जब सुबह साढ़े 9 बजे दुकान खोली तो दुकान में लूट हो चुकी थी. राजेश का आरोप है कि ओम प्रकाश अग्रवाल ने पीछे से दीवार-दरवाजा तोड़कर सिले कपड़े और सिलने को दिये कपड़े समेत, 20 हजार रुपए, काउंटर, सिलाई मशीन, इन्वर्टर बैटरी सब चोरी कर लिया. राजेश लगातार कोतवाली में शिकायत कर रहे हैं पर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही.



महोदय, पीड़ित राजेश का आरोप है कि दलित समुदाय के होने के चलते पुलिस ओमप्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. राजेश दाने-दाने को मजबूर हो चुके हैं, न्याय न मिलने से वो काफी हताश हो चुके हैं किसी भी अप्रिय घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. 


दिनांक- 19 नवम्बर 2022


द्वारा-

राजीव यादव

महासचिव, रिहाई मंच

110/60 हरिनाथ बनर्जी स्ट्रीट, नया गांव पूर्व,

लाटूश रोड, लखनऊ

9452800752


प्रतिलिपि-

1- माननीय मुख्य न्यायधीश सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली

2- माननीय मुख्य न्यायधीश उच्च न्यायालय, इलाहाबाद

3- राज्यपाल, उत्तर प्रदेश

4- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली

5- अनुसूचित जाति/जन आयोग, नई दिल्ली

6- गृह मंत्रालय, भारत सरकार

7- गृह मंत्रलय, उत्तर प्रदेश

8- राज्य मानवाधिकार आयोग, उत्तर प्रदेश

9- अनुसूचित जाति/जन आयोग, उत्तर प्रदेश

10- पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

11- जिलाधिकारी, आजमगढ़

12- पुलिस अधीक्षक, आज़मगढ़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना