खिरिया की बाग के किसानों-मजदूरों के विरोध प्रदर्शन ने पूरा किया एक माह,जमीन-मकान के सवाल पर कोई समझौता नहीं
सरकार पूजीपतियों के सपनों को पूरा करने के लिए गरीबों पर बुलडोजर चलाने पर उतारू
खिरिया की बाग, 12 नवम्बर 2022. खिरिया की बाग में जीवन-जमीन-मकान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों के संघर्ष को एक महीना हो गया. जमीन नहीं देंगे, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मास्टर प्लान वापस लो, 12-13 अक्टूबर को महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रमुख मांगों को लेकर यह धरना चल रहा है.
धरने को संबोधित करते हुए रामकुमार यादव ने कहा कि विकास वह है जो आपकी जिंदगी को बेहतरी के रास्ते पर ले जाए. एयरपोर्ट के नाम पर ये कैसा विकास जो किसानों-मजदूरों को उजाड़ने को सपना बता रही. क्या चाहते हैं इस इलाके के लोग बंजारे की जिंदगी जिएं. इतनी बड़ी आबादी को आप कटोरा थमा भीख मांगने को मजबूर कर रहे. हमारे बेटे देश की खदानों से कोयला से लेकर हीरा निकलते हैं इन्हीं पूजीपतियों के लिए. ये विरोध इसलिए कि हम जिंदा हैं. इसलिए यह विरोध चलते रहना चाहिए. जनता के बीच से खड़ा आंदोलन ही तय करता है किसी मुल्क का भविष्य.
मोर्चा के संयोजक रामनयन यादव ने कहा कि हसनपुर दलित बस्ती के लोगों के कनेक्शन बिजली विभाग वाले काटकर केबिल उठा ले गए. सरकार लोगों को परेशान कर रही है कि हम झुक जाएं. सरकार को जान लेना चाहिए कि किसी भी कीमत पर हम जीतेंगे. हमारे साथ आज देशभर के किसान नेता हैं.
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि किसानों-मजदूरों के संघर्ष के एक महीने हो गए पर सरकार कुछ भी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है. योगी-मोदी के हवाई अड्डे के ड्रीम प्रोजेक्ट ने गरीब जनता की नींद उड़ा दी है. खिरिया की बाग में हो रहे विरोध ने यह साफ कर दिया है कि जमीन मकान पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनी तीन छिले हुए केले को सौ रुपए में बेच रही है. किसानों की मेहनत की उपज को औने-पौने दाम में लेकर उस पर मुनाफा कमाया जा रहा है. पूर्वांचल के सस्ते मजदूर, फल-सब्जी-अनाज पर दुनिया भर के लुटेरों की निगाहें हैं.
मोर्चा के संयोजक रामनयन यादव ने बताया कि संदीप उपाध्याय, नरोत्तम यादव, रामराज, छोटेलाल चौधरी, महेंद्र यादव, सुजय उपाध्याय, नन्दलाल ने संबोधित किया. अध्यक्षता जटाशंकर उपाध्याय ने की.
रामनयन यादव- 9935503059
राजीव यादव- 9452800752
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952