हजरत किबला मौलाना हसन मियां कदीरी की सदारत में आज किबला ए आलम का कुल शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट







सरकार किबला ए आलम उर्से अल्लाहू मियाँ  के मुबारक मौक़े पर मुफ़्ती हसन मियाँ क़दीरी की कयादत में मोहल्ला मोहम्मद वासिल इमामबाड़ा पर कुल शरीफ बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस प्रोग्राम में हजरत हसन मियां कदीरी ने किबला ए आलम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए तकरीर की व देश और दुनिया के लिए दुआएं खैर की आज किबला ए आलम के हजारों मुरीदो ने इस प्रोग्राम में शिरकत की मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी के छोटे भाई सूफ़ी इरफ़ान मियाँ भी मौजूद रहे पीलीभीत नगर पालिका चेयरमैन पद के दावेदार नफीस अहमद अंसारी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुल शरीफ में मौजूद रहे इमामबाड़ा कमेटी में कासिम लाइट वाले, गुड्डू भाई साउंड, मुनने भाई, राजा भाई ,इरफान, रईस उद्दीन, अकबर, छोटे वेल्डर, कदीर भाई, शानू, साजिद, भूरा, हमीदुल्लाह, आरिफ भाई, गयूर भाई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा