मोहल्ला मोहम्मदपुर बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी जनाब आरिफ़ एडवोकेट के समर्थन में बड़ी तादाद में लोगों ने मीटिंग करके अपने हाथ उठाकर समर्थन दिया

 Report By : Anita Devi




मोहल्ला मोहम्मदपुर बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी जनाब आरिफ़ एडवोकेट के समर्थन में बड़ी तादाद में लोगों ने मीटिंग करके अपने  हाथ उठाकर समर्थन दिया और  ख़ुसुसी मोहब्बत ज़ाहिर की। इस दौरान जनाब आरिफ़ एडवोकेट ने भारी भीड़ देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे बुलाकर जिस इज़्ज़त से नवाज़ा और अपना समर्थन देकर हौसला-अफज़ाई की उसका तहेदिल से शुक्रिया। मैं नगर पालिका से संबन्धित सभी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हर वक्त मौजूद रहूंगा।हम अहले-ईमान वाले लोग हैं और लोगों का ईमान कमजोर करना या ख़रीदना हमें ज़ेब नहीं देता। झूठे और बे-ईमान लोगों से बचें और सावधानी बरतें जिन्होंने बड़े-बड़े वादे करके वादा-खिलाफ़ी की है‌ जिसकी वजह से  बहेड़ी की जनता ने उन लोगों को नकार दिया है  Baheri के हर वर्ग-समुदाय का हमें सहयोग और भारी समर्थन मिल रहा है। इसलिए इंशा अल्लाह जीत हमारी पक्की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।