नगर के मोहल्ला जाजू नगर में लगातार बारिश होने के कारण बिजली के पोल से मकान में दौड़ रहा करंट

Report By : Anita Devi

 


बहेड़ी नगर के मोहल्ला जाजू नागर वार्ड नंबर 1 में स्वर्गीय उमराए लाल के मकान के पास लोहे का बिजली पोल लगा है जो मेन चौराहे का पोल है जिससे चारों दिशाओं में बिजली के तार खींचे हुए हैं जो पिछले 2 वर्षों से जर्जर हालत में है जो कि वह लोहे का बिजली पोल कभी भी गिर सकता है जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है तो वहीं मकान मालिक का कहना है की जब कभी भी बारिश होती है तो लोहे का बिजली पोल मकान के पास लगे होने से मकान की दीवार में करंट दौड़ने लगता है

जिससे परिवार के सदस्यों को जान का खतरा ब डर लगा रहता है जिसकी सूचना मोहल्ले वासियों ने 6 तारिक को एप्लीकेशन लिखकर  बिजली विभाग में की थी जिस पर वार्ड के सभासद कंधई लाल व नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि नसीम अहमद ने अपनी सहमति जताई और बिजली विभाग के sdo अमित गंगवार ने जेई के लिए लिख दिया कि जल्द पोल को बदल वाने का कार्य किया जाए लेकिन बहेड़ी बिजली विभाग जेई  राजेश कुमार के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जोकि आज सुबह से लगातार झमाझम बारिश होने के कारण मकान की दीवार में करंट दौड़ रहा है अब देखना ये होगा कि जेई राजेश कुमार का क्या होगा अगला कदम क्या मोहल्ले वासियों को बिजली विभाग से मिलेगी राहत या फिर जब भी बारिश होगी तो मकान मालिक के परिवार वालों को कब तक इस मुसीबत का सामना करना पड़ेगा, आखिरकार बिजली विभाग के जिम्मेदार लोग कब तक रहेंगे मौन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल