नगर पालिका परिषद बीसलपुर से चेयरमैन पद की प्रत्याशी नीतू शर्मा ने सभी प्रत्याशियों को जनता के बीच डिबेट में आने की चुनौती दी|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बीसलपुर कस्बे की आधी आबादी (महीला) होगीं हमारी जीत का आधार, नीतू शर्मा

जनपद पीलीभीत की नगर पालिका परिषद बीसलपुर से चेयरमैन पद की प्रबल दावेदारों में शुमार श्रीमती नीतू शर्मा से आज हमारे संवाददाता ने उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर खास बातचीत बातचीत के दौरान चेयरमैन पद की प्रत्याशी श्री मती नीतू शर्मा ने बताया कि पिछले 5 साल से लगातार जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को आगे बढ़कर उठाने का कार्य किया है| यही कारण है कि कस्बे की जनता जनप्रतिनिधियों से हताश और निराश होकर हमको चुनाव लड़ाना चाहती है| हमने सब समाज के मध्यम वर्ग के बीच रहकर जो कार्य किए हैं उन्हीं को आधार मानकर जनता हम पर विश्वास कर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर देखना चाहती है| श्रीमती नीतू शर्मा ने कहा अगर इस बार चेयरमैन पद महिला के लिए आरक्षित नहीं हुआ तब भी हम चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे ऐसी स्थिति में कस्बे की आधी आबादी (महिला) मतदाताओं का वोट हमारी जीत का आधार होगा|

नीतू शर्मा ने बताया कि हमने कस्बे के विकास की जो रूपरेखा तैयार की है उसमें कस्बे का चौमुखी विकास और सौंदर्य करण हमारी प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य  चिकित्सा पेयजल व्यवस्था सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित और जनकल्याण की जो योजनाएं जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड योजना उज्जवला गैस योजना कन्या विवाह अनुदान योजना विधवा वृद्धावस्था विकलांग पेंशन योजना राशन कार्ड योजना आदि सहित एक दर्जन से अधिक योजनाएं जिनका लाभ कस्बे की जनता को  नहीं मिल पाता है| क्योंकि उक्त सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर जनप्रतिनिधि लगाम नहीं लगा पाते और जिसका सीधा नुकसान योजनाओं का लाभ लेने वाले पात्र व्यक्तियों को होता है और अपात्र व्यक्ति भ्रष्ट तरीकों से योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं| नीतू शर्मा ने बताया हम चुनाव से पहले जनता के बीच समस्त प्रत्याशियों से कस्बे के विकास को लेकर डिबेट करना चाहते हैं| जिसके लिए हम पूरी तरीके से तैयार है| अब कस्बे की जनता को जागरूक होकर सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को एक मंच पर लाकर जनता के बीच कस्बे के विकास के एजेंडे को रखना होगा| नीतू शर्मा ने कहा जो इस डिबेट मैं हिस्सा नहीं लेगा तो समझ लीजिए वह कस्बे के विकास का हितैषी नहीं है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।