अमर शहीद अशफ़ाक़ुल्ला खां का जन्मदिवस अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली में मनाया जाएगा : राजीव जोली खोसला

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) 

शहीदों की याद में लगेंगे हर बरस मेले।

वतन पे मरने वालों का सदा नाम रहेगा।


देश पर मर मिटने वालों की याद में सालों साल से आयोजन कर रहे राजीव जौली खोसला भगतसिंह के बाद,अब शहीद अशफ़ाक़ुल्ला ख़ान का जन्म दिवस 22 अक्टूबर 2022 को मना रहे हैं। अमर शहीद अशफ़ाक़ुल्ला खान जी के 122वें जन्म  दिवस पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन पहली मंजिल, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग,विकास भवन,आईटीओ
पर किया जा रहा है। दिन में 11 बजे कार्यक्रम दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान की अध्यक्षता में किया जाएगा। श्रीयोगाभ्यास आश्रम ट्रस्ट, भीम ब्रिगेड ट्रस्ट,राष्ट्रीय सैनिक आदि संस्थाओं के सहयोग से हो रहे इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि विशाल नैय्यर (नाती अमर शहीद सुखदेव जी) योग गुरु स्वामी अमित देव,विशिष्ट अतिथि मोहम्मद फैज़ खान (राष्ट्रीय संयोजक गौसेवा प्रकोष्ठ),मौलाना जावेद अंसारी सिद्दीक़ी आदि होंगे।
राजीव जौली खोसला ने बताया कि सुशील खन्ना ,हितेश शर्मा, डीके मेहंदी रत्ता,महेश, रीमा ,त्रिवेणी, रिया, रोशनी ,शैल पासवान,अनु, आदि भी मौजूद रहेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना