कुरैशी फाउंडेशन स्योहारा का महफ़िल ए हम्द ओ नात व सम्मान समारोह संपन्न, कुरैशी बिरादरी की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

स्योहारा (बिजनौर) उत्तर प्रदेश। शिक्षा, पत्रकारिता, डाक्टर, इंजीनियरिंग, मेडिकल और वकालत में एक बड़ा स्थान और प्रसिद्धी पाने वाले स्योहारा के कुरैशी समाज की प्रतिभाओं को कुरैशी फाउंडेशन स्योहारा की ओर से सम्मानित करते हुए शिक्षा की ओर और आगे तेज़ी से बढ़ने का सन्देश दिया गया।




यहां के शुभ मंगलम हाल में आयोजित महफ़िल ए हम्द ओ नात व सम्मान समारोह में कुरैशी बिरादरी के ऐसे प्रतिष्ठित और उच्च स्थान प्राप्त करने वालों, जिन्होंने शिक्षा, पत्रकारिता, डाक्टर, इंजीनियरिंग,मेडिकल या वकालत या किसी अन्य क्षेत्र में नाम रोशन किया है को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों
के बीच सम्मान पाकर खुशी से फूले न समाए छात्रों और युवाओं ने आगे और तरक्की और देश तथा बिरादरी का नाम रोशन करने का प्रण लिया।
महफ़िल हम्द ओ नात शरीफ से महज़ूज़ होने के साथ साथ जिनको सम्मानित किया गया उनमें क़ारी फ़ज़लुररहमान, अलीगढ़ से तशरीफ़ लाए मुरशद नौमानी, मोहम्मद परवेज़ इंजीनियर, मुफ़्ती मंसूर क़ासमी, तुफैल अहमद एडवोकेट, डाक्टर हनीफ़ कुरैशी, डाक्टर खुर्शीद कुरैशी, आफ़ताब आलम, वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर कुरैशी, सभासद मोहम्मद नबी कुरैशी, सभासद नसीम अहमद कुरैशी, सभासद वसीम उर्फ़ बब्ली, और स्योहारा में शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों के अभिभावक के नाम प्रमुख हैं।
दूरदर्शन से जुड़े और कुरैशी फाउंडेशन के इस प्रोग्राम के मुख्य आयोजक फ़हीम अहमद कुरैशी ने मुख्य अतिथि स्योहारा थानाध्यक्ष राजीव चौधरी, नगीना से आए रईस अहमद कुरैशी, नजीबाबाद से आए गफ्फार अहमद कुरैशी सहित सभी का आभार और सम्मान किया।
प्रोग्राम का सफल संचालन मशहूर एंकर अतहर सईद ने किया। मुख्य अतिथि स्योहारा थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने समाज राष्ट्र की एकता की बात करते हुए अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देने का संदेश दिया तो मुफ़्ती मंसूर साहब ने इस्लाम में तालीम की अहमियत बयान की और दीनी, दुनियावी दोनों तरह की तालीम हासिल करने पर ज़ोर दिया।
अंत में कुरैशी फाउंडेशन स्योहारा के कर्ताधर्ताओं को भी प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना