पूर्व समाजवादी पार्टी नेता व वर्तमान में एआईएमआईएम नेता व भूमाफिया परवेज़ पाशा द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता मनमोहन झा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया,

 


पूर्व समाजवादी पार्टी नेता व वर्तमान में एआईएमआईएम नेता व भूमाफिया परवेज़ पाशा द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता मनमोहन झा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, इस हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हाथ में पिस्टल लेकर परवेज पाशा किसी की तरफ भाग रहा है और कुछ लोग उसको रोकने का प्रयास कर रहे हैं, परवेज पाशा एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है वर्ष 2003 में इसने व इसके भाई जावेद पाशा ने कांवड़ियों पर गोली चलाई थी जिसमे कावड़ियों की मौत हो गई, लोगों से प्रॉपर्टी के नाम पर पैसे हड़पना और फिर उनके साथ मारपीट करना परवेज व उसके भाई जावेद पाशा के लिए कोई नई बात नहीं। इनकी दबंगई का आलम यह है कि डीएलएफ टोल टैक्स पर पाशा कॉम्प्लेक्स के नाम से बनाई गई बिल्डिंग में अवैध निर्माण किया गया है तथा इसके सामने राजीव कॉलोनी की तरफ सड़क के बीचोबीच अवैध रूप से दुकानें बना रखी हैं जिससे वहां जाम लगता है और लोगों को आने जाने में परेशानी होती है, इन अवैध दुकानों को तोड़ने के लिए कई बार आदेश हो चुके हैं लेकिन हर बार ये लोग जीडीए को मैनेज कर लेते हैं, डीएलएफ के भगत सिंह चौक के पास A82 में अवैध बारात घर बनाया गया है जिसके सामने सड़क पर भी कब्जा है यहां भी अतिक्रमण के कारण जाम लगता है। इस प्रकार के अपराधियों को हथियारों का लाइसेंस दिया जाना भी गलत है। परवेज पाशा व उसके भाई जावेद पाशा के हथियार जप्त करने लाइसेंस रद्द करने व इनके अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का शासन प्रशासन से निवेदन तथा अभी तक जीडीए के जिन अधिकारियों ने इनके अवैध निर्माण को संरक्षण दिए रखा उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो। ये योगी सरकार है यहां अपराधी के साथ साथ उसको संरक्षण देने वाला भी नहीं बक्शा जाता।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले