बहेड़ी Aimim विधानसभा अध्यक्ष नाज़िम उल क़ादरी ने वार्ड 24 से सभासद प्रत्याशी घोषित किया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन बहेड़ी मोहल्ला शेर नगर वार्ड नंबर 24 में मोहम्मद उमर पूर्व सभासद प्रत्याशी के निवास पर  एआईएमआईएम बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी की अध्यक्षता व नगर अध्यक्ष मोहम्मद ज़फर इदरीसी के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया।  जिसमें सभा का संचालन कारी मोहम्मद अली गौहर ने क़ुरान की तिलावत कर किया।




बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की विचारधारा व राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी के मिशन को जन जन तक पहुँचाया। विधानसभा संगठन मंत्री शकील अहमद मंसूरी ने पार्टी के हर एक प्रत्याशी को कामयाब करने की बात की। डॉक्टर सरताज अंसारी ने बताया की इस टाइम हमारा सिर्फ एक ही नेता है उनको हाथों को मज़बूत करना हमारा मक़सद होना चाहिए। 

विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी ने मोहम्मद उमर निवास शेर नगर वार्ड नंबर 24 को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की सदस्यता दिलाई व सभासद प्रत्याशी घोषित किया। बैरिस्टर असदुद्दीन औवेसी से प्रभावित होकर सभा में सेंकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व पार्टी को जन मानस तक पहुँचाने और पार्टी के हर एक प्रत्याशी को कामयाब बनाने का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर 118 विधानसभा अध्यक्ष मौलाना नाज़िम उल क़ादरी, विधानसभा संगठन प्रभारी शकील अहमद मंसूरी, विधानसभा उपाध्यक्ष कारी मोहम्मद अली गौहर, हाफ़िज़ आसिफ रज़ा बरकती, महासचिव माजिद खान, संयुक्त सचिव तौफ़ीक़ इदरीसी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद आसिफ रज़ा, बहेड़ी नगर अध्यक्ष मोहम्मद ज़फर इदरीसी, एआईएमआईएम युवा नेता अशरफ अली, वार्ड नंबर 25 सभासद प्रत्याशी महशर अली, वार्ड नंबर 19 सभासद प्रत्याशी जमील अहमद, डॉक्टर सरताज अंसारी, फुरक़ान अंसारी, कौसर अली, मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद अहमद इदरीसी, इंतज़ार भाई, मोहम्मद सादिक़, मोहम्मद अनीस, कासिम रज़ा मंसूरी, असगर अली, आसिफ रज़ा क़ादरी आदि कारकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र