दिल के छेद की बीमारी से पीड़ित बच्ची की बचाई जान।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

दिल के छेद की बीमारी से पीड़ित एक बच्ची 'के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) टीम काफी  मददगार साबित हुई। ब्लाक अमरिया की टीम से राखी कुमारी 17 वर्ष पुत्री ज्ञान प्रकाश ग्राम बगनेरा ब्लाक अमरिया की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम से मिली टीम ने परिक्षण कर बच्ची को नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. एवं डी.ई.आई.सी.प्रबन्धक मो जुबैर के सहयोग से अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया, वहॉ पर बच्ची की सफल सर्जरी हो गयी है। आपरेशन के बाद बच्ची अब पूर्ण रूप से ठीक है। 


        मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक लगभग दिल के छेद की बीमारी के 180 मरीज़ खोजे जा चुके हैं जिनमे से अब तक 30 बच्चों की सफल सर्जरी की जा चुकी हैं। दिल के छेद की बीमारी  एक जन्म-जात बीमारी है, इसका उपचार किया जा सकता है। आर.बी.एस.के. कार्यक्रम के अंतर्गत माह अप्रैल 2022 से माह अगस्त 2022 तक (5860) बच्चों का निशुल्क उपचार किया जा चुका है। जन्मजात बीमारी से ग्रसित बच्चों को निशुल्क उपचार हेतु डी.ई.सी.प्रबंधक मो जुबैर से (7536844761) पर भी संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना