अमरिया हाईवे पर तेज़ रफ्तार डम्फर ने बाइक सबार को मारी टक्कर। बाइक सबार की हुई मौत!

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अमरिया से डॉक्टर अब्राहिम कुरेशी की रिपोर्ट, 

अमरिया/पीलीभीत- अमरिया सितारगंज हाईवे पर तहसील अमरिया के बड़ेपुरा गुरूद्वारा के पास  एक तेज रफ्तार डम्फर ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में बाइक सबार नसीर अहमद निवासी ग्राम  मिलक पिछौड़ा ब्लाॅक दमखोदा जनपद बरेली को ज़ोर दार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से श्री नसीर अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 से ज़िला अस्पताल भेजा।  



           


  अमरिया हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार को यह घटना उस समय घटी कि जब मृतक नसीर अहमद अपनी बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहाँ चालीस वें की फातेहा में सामिल होने के लिये उत्तराखंड के खटीमा जा रहे थे, अमरिया के बड़ेपुरा गुरूद्वारा के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार डम्फर ने उस बक्त ज़ोर-दार टक्कर मार दी कि जब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक्टर-ट्राली ने अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण डम्फर चालक भी अपना नियन्त्रण खो बैठा और बाइक सबार को बुरी तरह रौंद दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस की सूचना अमरिया पुलिस को दी। अमरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गम्भीर रूप से घायल नसीर अहमद को 108 एम्बुलेन्स से उपचार हेतु ज़िला अस्पताल भेजा तथा घायल के मोबाइल फोन से परिवार के सम्पर्क नम्बर निकाल कर परिवार के लोगों को उक्त घटना की जानकारी दी। उधर ज़िला अस्पताल पीलीभीत में उपचार के दौरान घायल नसीर की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुँचे परिजनों की मौजूदगी में अमरिया पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को  पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेज दिया। जहाँ से देर रात  पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के घर पहुँचा। शव के घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक नसीर अहमद उत्तराखंड के हल्द्वानी में मकानों की ठेकेदारी का कार्य करते थे। बे अपने  पीछे परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र तथा तीन पुत्रियों को छोड़ गये हैं। थाना अध्यक्ष  अमरिया ने बताया है कि अभी हमें तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलते ही सम्बंधित धाराओं में वाद दायर कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना