कच्ची शराब बनाने वालों को गिरफ्तार किया
बहेडी से अनीता देवी की रिपोर्ट
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 10.09.2022 को कोतवाली बहेडी के प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 योगेन्द्र कुमार, हे0का0 927 विपिन कुमार व का0 1118 लक्की सिंह के द्वारा अभियुक्त 01. धर्मपाल पुत्र बलवेद नि0 ग्राम सिगौंथी थाना बहेडी जिला बरेली को 01 जरीकैन जिसमे 19 लीटर कच्ची शराब खाम व कच्ची शराब बनाने के उपकरण एक अदद पतीला, एक अदद पीपा, प्लास्टिक की नलकी, एक प्लेट व एक अदद प्लास्टिक की जरीकैन के साथ समय करीब 04.10 बजे अभियुक्त को इसके घर के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया । उक्त अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहेडी पर मु0अ0सं0 718/2022 धारा 60(2) EX ACT में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी -*
1. 01 जरीकैन जिसमे 19 लीटर कच्ची शराब ।
2. एक अदद पतीला, एक अदद पीपा, प्लास्टिक की नलकी, एक प्लेट व एक अदद प्लास्टिक की जरीकैन ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952