*भरथना थाने के दरोगा सुदेश कुमार के बिगड़े बोल, संपादक के पिछवाड़े में लाठी घुसने की दी धमकी, रिकॉर्डिंग बायरल*

  *संपादक के नाबालिग 14 वर्षीय पुत्र को रात भर थाने में रखा बंद 10 हजार लेकर छोड़ा*

*भाई व साले को भी थाने में रखा बंद, 45 हजार लेकर छोड़ा, वृद्ध पिता को रात भर हवालात में रखा बंद*

*तीसरे पुत्र को गिरफ्तार कर ऐंठना चाहता था रुपये तो मामला एसएसपी तक पहुंचा*

फ़्रेंडस कालौनी  में तैनाती  के दौरान एक व्यक्ति को मारपीट कर दातों से काट चुका है दरोग़ा, मामला न्यायालय में दर्ज 

*एसएसपी ने एसपी ग्रामीण इटावा को सौंपी जांच*

Sudhar singh
इटावा। इटावा जनपद के थाना भरथना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की भगाने के मामले में मुकदमे का विवेचक सुदेश कुमार कई लोगों को जेल भेजने का भय दिखा कर जेबें भरने में लगा है और अब तक 55 हजार रुपये रिश्वत ले चुका है। इसकी कलाई तब खुली जब इटावा एक्सप्रेस के संपादक राजीव यादव के घर कल दरोगा ने दबिश देकर उनकी पत्नी से अभद्रता व गाली-गलौज की और मकान की कुंडी तोड़कर घर में घुस आए। मामले की शिकायत एसएसपी इटावा को व ट्वीटर पर की गई है । एसपी इटावा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को संपूर्ण मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 आपको बताते चलें कि भरथना थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को एक आरोपी भगा ले गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उसी मामले में राजीव यादव पुत्र नरेश निवासी प्रीत विहार पक्का बाग थाना कोतवाली के पुत्र अभिषेक  का नाम भी प्रकाश में आ रहा है क्योंकि जेल भेजे गए आरोपी से अभिषेक की भी फोन पर बात हुई है पुलिस सिर्फ फोन पर बात करने को ही आरोप मानकर फर्जी जेल भेजने  में लगी हुई है। संपादक राजीव यादव का पुत्र अभिषेक 4 साल से राजीव यादव के छोटे भाई के पास रह रहा है और राजीव यादव अपने पुत्र को लेने के लिए जिला अधिकारी व थाना मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर चुके हैं। जिसमें पुलिस की जांच रिपोर्ट व आख्या में यह साबित हो गया है कि राजीव के बच्चे अपने चाचा चाची के पास रहते हैं और उन्हीं के पास रहना चाहते हैं। आवेदक राजीव यादव के पक्ष में बच्चे नहीं बोल रहे हैं जब पुलिस की जांच में यह बात साबित हो गई है कि बच्चे राजीव यादव का छोटा भाई रख रहा है और पुलिस ने अपनी रिपोर्ट भी कई बार लगा दी है 2 साल में राजीव यादव द्वारा कई बार शिकायतें की गई। यह बात व जांच आख्या सभी दस्ताबेज राजीव यादव द्वारा थाना भरथना पुलिस को दिए गए थे और ब्यान दिया गया था  कि मेरे लड़कों से मेरा किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है अगर वह दोषी हो तो उनको जेल भेजा जाए मेरा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने सारे सबूतों को दरकिनार करते हुए संपादक राजीव यादव के घर रात को 1:00 बजे और उनके घर में अंदर घुस कर कुंडी तोड़ दी और राजीव यादव को ढूंढते रहे राजीव यादव की पत्नी को भी गंदी गंदी गाली दी और फोन करके राजीव को भी धमकाया इसी उपनिरीक्षक सुदेश  कुमार ने 12 सितंबर को राजीव यादव के भाई 14 साल के नाबालिक सक्षम को घर से अंडरवियर में उठा लिया और पुलिस की जीप में डालकर थाने ले गए जहां दरोगा सुदेश कुमार ने सक्षम को रात भर थाने में हवालात में बंद रखा और उसके साथ मारपीट की।  सुबह तमाम सिफारिशों और दस हजार रुपये लेकर इस बहाने से छोड़ दिया कि सक्षम  का पेपर है इसलिए छोड़ रहा हूं उसको ले जाओ । जिसकी कॉल रिकॉर्ड मौजूद है दरोगा सुदेश कुमार द्वारा इटावा एक्सप्रेस के संपादक राजीव यादव को गांड में लाठी घुसने की धमकी फोन पर दी जा रही है जब इस मामले में नाबालिक की गिरफ्तारी के मामले में दरोगा का पक्ष जानने के लिए फोन किया तो दरोगा बोला कि मुझे फांसी लगवा दो। और पत्रकार के साथ भी अभद्रता व धमकी पर उतारू हो गया। 


इस मामले मे राजीव यादव का कहना है कि मेरा अपने लड़के से कोई सम्बन्ध नही है अगर वह दोषी है तो जेल भेजा जाए लेकिन दरोगा द्वारा मुझे फोन पर गंदी गंदी गाली व धमकी क्यो दी जा रही है। नाबालिग बच्चे को रात भर थाने में क्यों रखा गया है। राजीव यादव ने कहा कि मेरे बृद्ध पिता को भी पुलिस ने कल रात भर थाने में रखा और आज छोड़ा है। उन्होंने कहा कि दरोगा की करतूतों की सारी कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है। 

इस मामले में एसएसपी इटावा जयप्रकाश सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है एसपी ग्रामीण को जांच के आदेश दिए गए है।



*दरोगा सुरेश कुमार का विवादों से गहरा नाता*

दरोगा सुरेश कुमार का विवादों से गहरा नाता  है। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में तैनाती के दौरान हरहरपुर गांव जाकर प्लाट पर कब्जा दिलाने के लिए झोपड़ी में आग लगाने की बात कहने लगा था जिस पर मौजूद गांव के पृथ्वीराज कश्यप द्वारा रोका गया और कहा गया कि झोपड़ी में आग मत लगाइए आसपास के खेतों में फसलें खड़ी है कोई भी दुर्घटना हो सकती है इस बात पर सुदेश  कुमार आग बबूला हो गए और गंदी-गंदी मां बहन की गाली देने लगे और लात घूंसों पृथ्वीराज की बुरी तरह मारपीट की। और दांतों काट लिया काफी लोगों के आ जाने पर सुरेश कुमार धमकी देकर चले गए। उसके बाद 25/4/ 2019 को हमराहियों के साथ मेरे घर में घुसकर दरोगा सुदेश कुमार ने गंदी गंदी गाली व महिलाओं से अभद्रता की। इस सम्बंध में पृथ्वीराज ने उच्चधिकारियों को शिकायते की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पृथ्वीराज कश्यप ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इटावा के यहां परिवाद दर्ज किया है इसके अलावा दरोगा सुदेश कुमार की विभिन्न थानों में तैनाती के दौरान अभद्रता मारपीट की कई शिकायतें अधिकारियों को की गई है। लगभग 50 शिकायत की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना