पीलीभीत डीएम द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सप्ताह का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

डीएम पुलकित खरे द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा सप्ताह के दृष्टिगत बीमा सप्ताह का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। एलआईसी शाखा प्रबन्धक द्वारा डीएम को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि बीमा सप्ताह के तहत पॉलिसी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 1956 में एलआईसी की स्थापना हुई।




यह सप्ताह 01 से 07 सितम्बर तक मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एलआईसी द्वारा 74 प्रतिशत शेयर हिन्दुस्तान के है। डीएम द्वारा एलआईसी की उपलब्धियों की गई तथा निगम द्वारा प्रदान की जा रही सामाजिक/आर्थिक सुरक्षा के कार्यों की भी सराहना की गई। उन्होंने बताया कि एलआईसी 65 बर्षों विश्वासनीय की प्रतीक है और आज भी कायम है तथा सामाजिक/आर्थिक गतिविधियों के प्रसार में निगम के अभिकर्ताओं का विशेष योगदान है। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा निगम परिसर में चन्दन के वृक्ष का रोपण किया गया।  

इस दौरान एलआईसी के शाखा प्रबन्धक व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना