थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा चार कुन्टल पैंतीस किलो (435 किलोग्राम) गौवंशीय पशु का मांस बरामद कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

Report By : Anita Devi

 थाना बहेड़ी जनपद बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा चार कुन्टल पैंतीस किलो (435 किलोग्राम) गौवंशीय पशु का मांस

बरामद कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक इलैक्ट्रानिक काँटा, दो

लकडी के गुटके, 03 अदद छुरी लोहा व एक अदद गडासा लोहा इत्यादि सामान बरामद ।

गोवध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा चलाये

जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान

क्षेत्राधिकारी बहेड़ी जनपद बरेली के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी श्री श्रवण कुमार सिंह के

नेतृत्व में थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना पर छतरी चौराहे के पास से अभियुक्त 1.

मो० सुहेल पुत्र मो० असलम नि० मो० टांडा कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली 2. अफजल पुत्र हसमत

उल्ला नि0 वार्ड न. 07 मो0 छोटी मस्जिद किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड 3.

अंसार अहमद पुत्र मुख्त्यार अहमद नि० मो0 नूरी नगर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली को मय एक

पिकअप गाड़ी बिना नम्बर जिसमें गौवंशीय का पशु का मांस भरा हुआ के गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों के कब्जे से मांस काटने व बेचने के उपकरण एक इलैक्ट्रानिक काँटा, दो लकडी के गुटके, 03

अदद छुरी लोहा व एक अदद गडासा लोहा आदि सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में

बताया गया कि यह मांस गौवशीय पशु का है तथा यह मांस हम लोगों ने कल रात आवारा गौवशीय पशुओं

को उत्तराखण्ड के जंगल से पकड़कर काटकर लाये है जिस स्थान पर गौवशीय पशु को काटा उस स्थान के

बारे में पूछने पर बताया कि रात का समय था अधेरे में स्थान की जानकारी नही हो सकी । आज हम

लोग इस गौवंशीय मांस को बेचने के लिए कस्बा बहेडी में आये थे । भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूछने

पर बताया कि उसका नाम नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी वार्ड नं0 2 इस्लाम नगर जनता स्कूल के

पास किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड है वही इस गाड़ी का मालिक व चालक भी

है और वह भी हम तीनों के साथ गौवंशीय पशुओं को काटा था तथा यहां पर हम चारों लोग मांस बेचने

आये थे । गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:1. मो० सुहेल पुत्र मो० असलम नि० मो0 टांडा कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली

2. अफजल पुत्र हसमत उल्ला नि० वार्ड न. 07 मो0 छोटी मस्जिद किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह

नगर उत्तराखण्ड

3. अंसार अहमद पुत्र मुख्त्यार अहमद नि० मो० नूरी नगर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली

फरार अभियुक्त का विवरण:1. नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी वार्ड नं० 2 इस्लाम नगर जनता स्कूल के पास किच्छा थाना कि

जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः

सोहेल पुत्र असलम उपरोक्त

1. मु०अ०सं० 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि० थाना बहेड़ी

2. मु0अ0सं0 458/22 धारा 429/420/467/468 भादवि व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता अधि0

3. मु०अ०सं० 459/22 धारा 3/25 A. Act

4. मु0अ0सं0 415/2019 धारा 429 भादवि थाना बहेड़ी

अभियुक्त अफजल उपरोक्त

1. मु०अ०सं० 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि

अभियुक्त अंसार अहमद उपरोक्त

1. मु0अ0सं0 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिo

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः1. निरीक्षक देवेन्द्र कुमार थाना बहेड़ी जनपद बरेली।

2. 30नि0 विपिन तोमर थाना बहेडी जनपद बरेली ।

3. हे0का0 117 महेन्द्र नाथ शुक्ला थाना बहेडी जनपद बरेली।

4. का0 3061 अंकुर कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली।

5. का0 3060 विपिन कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली।

6. का० 2225 आकाश राणा थाना बहेडी जनपद बरेली ।

7. का0 1348 अमित कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना