शादी का झांसा देकर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
अनीता देवी की रिपोर्ट
कोतवाली बहेडी जनपद बरेली दिनांक 13.09.2022 को स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव पचपेडा की पीडिता द्वारा थाना बहेड़ी पर एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई कि सोनू उर्फ कादिर पुत्र मजीद खां नि0 मो0 शाहूकारा कस्बा व थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत द्वारा उसके साथ शादी का झांसा देकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया।
इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 730/22 धारा 376(2)एन/506 IPC पंजीकृत किया गया। प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 14.09.2022 को समय 14.20 बजे बस स्टाप बहेडी से अभि0 सोनू उर्फ कादिर पुत्र मजीद खां नि0 मो0 शाहूकारा कस्बा व थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 14.09.2022 को कोतवाली बहेडी के प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिह के नेतृत्व मे निरीक्षक अपराध श्री अशोक कम्बोज मय म0उ0नि0 रेशू मलिक मय हमराह हे0का0 117 महेन्द्र नाथ शुक्ल व का0 3641 उदित के द्वारा मु0अ0सं0 730/22 धारा 376(2)एन/506 IPC से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ कादिर उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सोनू उर्फ कादिर पुत्र मजीद खां नि0 मो0 शाहूकारा कस्बा व थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 730/22 धारा 376(2)एन/506 IPC
पुलिस टीम –
1.निरीक्षक अपराध अशोक कम्बोज
2. म0उ0नि0 रेशू मलिक
3. हे0का0 117 महेन्द्र नाथ शुक्ल
4. का0 3641 उदित
(श्रवण कुमार सिह)
प्रभारी निरीक्षक
थाना बहेडी बरेली
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952