रोटरी क्लब सरधना महान एवं आइका हैल्थ के सौजन्य से शनिवार को नगर में पांडुक शिला रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल में निशुल्क ब्लड जाँच शिविर लगाया गया ।

सरधना (मेरठ) रोटरी क्लब सरधना महान एवं आइका हैल्थ के सौजन्य से शनिवार को नगर में पांडुक शिला रोड स्थित हिमालय हॉस्पिटल में निशुल्क ब्लड जाँच शिविर लगाया गया । शिविर प्रातः 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 4:30 बजे तक चला जिसमे 120 रोगियों ने लाभ उठाया। हिमालय हॉस्पिटल में चले ब्लड जाँच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा खून की जांच निशुल्क की गयी,








इस अवसर पर आइका हैल्थ के सीओओ इनीश मर्चेंट, रितेश त्यागी सेल्स हेड, शशांक अग्रवाल का मारकेटिंग हेड, मौ राशिद कुरैशी हैल्थ कंसल्टेंट, रोटरी क्लब सरधना महान के क्लब ट्रेनर पंकज जैन, हिमालय हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर ओम कुमार पुंडीर, समाज सेवी जीशान कुरैशी, पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी, सरदार सुखबीर सिंह, शाकिर कुरैशी, जावेद अली, कुनाल जैन, दीपक शर्मा, दिलशाद अंसारी शाहवेज अंसारी राजेंद्र पहलवान आदि ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। हिमालय हॉस्पिटल की संचालिका डॉ संगीता पुंडीर ने महिला चिकित्सकों व श्रीमती मर्चेंट का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया। इस दौरान मैनेजर शिव कुमार काजी अब्दुल समद,गीता कुमारी प्रमोद कुमार विंसी विनोद मोहम्मद वसी आदि का विशेष सहयोग रहा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल