मदरसा रशीद उल उलूम गांव कुलंजन में यौम ए जश्ने आज़ादी(स्वतंत्रता दिवस) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 आज,15 अगस्त 2022 को मदरसा रशीद उल उलूम गांव कुलंजन में यौम ए जश्ने आज़ादी(स्वतंत्रता दिवस) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है,परचम कुशाई (ध्वजारोहण) संस्था के संचालक बुज़ुर्ग मास्टर मईन उद्दीन खाँन साहब,एहतेशाम खाँन,अतहर खाँन ने संयुक्त रूप से किया, इस के साथ ही मदरसे के तालिब इल्मों ने देश के शहीदों को याद कर,उन के योगदान को बताया व बड़े ही जोश जज़्बे के साथ आज़ादी का जश्न मनाया।












इस मौके पर जयहिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी की और से बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार भी दिए गए,व संस्था अध्यक्ष मुशाम खाँन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश की आज़ादी,और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज का नाम रोशन करने का आव्हान किया,व प्रोग्राम में आये सभी ग्रामीणों का आभार जताया इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष हाजी अरशद अली खां,पूर्व प्रधान अज़हर खाँन, प्रधान नोशद अल्वी,मौलाना राशिद क़ारी अब्दुल हक़,हाफिज़ इरशाद ,शाकिर सैफी,क़य्यूम ख़ाँ, मोहम्मद मिंया, डॉक्टर वासिद,व भाई नज़र मोहम्मद आदि का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल