मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के आवाहन एक व्यक्ति एक पेड़ को बढ़ावा देते हुए आज विवेक खंड के टंकी वाला पार्क निकट सौम्या डायग्नोस्टिकस में गुल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

लखनऊ,प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कथन "एक व्यक्ति एक पेड़" को बढ़ावा देते हुए आज विवेकखंड के टंकी वाला पार्क निकट सौम्या डायग्नोस्टिक्स में गुल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उजरियाओं के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा वृक्षारोपण पे कई तरीके के क्वोटेशन भी लिखे गए।




इसके अलावा बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण पर कला कृति भी बनाई गयी। इस मौके पे विजयखंड के सभासद श्री संजय सिंह राठौर उपस्थित रहे तथा सभी बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। 

गुल फाउंडेशन लखनऊ की ओर से अध्यक्षा श्रीमती गुले राना सईद, कोषाधिकारी श्रीमती नाजरीन फातिमा, सुश्री ज़ोया, सुश्री सीमा और श्री राजेश मौजूद रहे। इस अवसर पर गुल फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती गुलेराना सईद द्वारा  उपस्थित स्कूली बच्चों एवं फाउंडेशन के सदस्यों को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण से शारीरिक  रोग उत्पन्न होते हैं इसलिए मानव जीवन को प्रदूषण के प्रभाव से बचाने के लिए पर्यावरण को बढ़ावा देना अत्यंत जरूरी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाकर तेजी से दूषित हो रहे वातावरण से मानव जीवन के लिए जो खतरे उत्पन्न हो रहे हैं उसके लिए वृक्षारोपण करने का आवाहन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एक व्यक्ति एक पेड़ को बढ़ावा देने का जो आवाहन किया है उसमें सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर एक व्यक्ति एक पेड़ कार्यक्रम को सफल बनाना होगा, इसके लिए गुल फाउंडेशन लखनऊ में लगातार जन जागरण कर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने का अभियान चला रहा है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना