बहेड़ी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, हत्या या आत्महत्या मायके व ससुरालियो में आरोप प्रत्यारोप

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेड़ी। एक विवाहिता की संदिग्ध

परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई।

विवाहिता का शव 14 घंटे तक घर में

ही पड़ा रहा। विवाहिता की मौत की

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर

पहुंच गई। घटना स्थल पर जांच

पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव

को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के

लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत

के बाद ससुराली उसके आत्महत्या

करने की बात कह रहे हैं जबकि

मायके वालों ने उसकी हत्या होने की

आशंका जताई है।


जानकारी के मुताबिक नगर के

मोहल्ला केशवपूरम निवासी संगीता

पत्नी संजय सिंह (40 वर्ष) का जला

हुआ शव किचन के अंदर पड़ा मिला।

बताया जाता है कि घटना के समय

मृतिका का पति किसी काम से बिहार

गया हुआ था। ससुरालियों के मुता.

बिक घटना के समय मकान के कमरों

के दरवाजे बाहर से बंद थे। मृतिका के

ससुर रामबाबू का कहना है कि उनकी

पुत्रवधू ऊषा सिंह ने उन्हें फोन करके

बताया कि उसके कमरे की बाहर से

कुण्डी बंद है और वह उसे आकर

खोल दें। जब वह कुण्डी खोलने ऊपर
गए तो उन्होंने देखा कि किचन में से
धुआं निकल रहा था और किचन की
कुण्डी अंदर से बन्द थी।
उन्होंने धक्का देकर किचन के
दरवाजे को खोला तो संगीता की लाश
जली हुई अवस्था में किचन में पड़ी
हुई थी। ससुराल वालों ने बताया कि
संगीता अक्सर उनसे कहा करती थी
कोई साया उसके पीछे चलता है,
जिस कारण वह काफी देर देर तक
घर में बने मंदिर में ही बैठी रहती थी।
संगीता की मौत की जानकारी लगते
ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतिका
संगीता के मायके वाले और पति भी
बिहार से यहां पर आ गए। मायके
वालों के आने के बाद पुलिस ने शव
को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया।
संगीता की मौत के बाद मायके
वालों ने उसकी हत्या किए जाने की
आशंका जाहिर की है। फिलहाल
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेजने के बाद मामले की जांच में जुट
गई है।
शव का पंचनामा भरकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार
पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सतेंद्र भड़ाना
कोतवाल बहेड़ी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना