थाना गजरौला पुलिस द्वारा भारी मात्रा में मादक पदार्थ व अवैध शस्त्रों सहित 03 अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार”

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली राजकुमार महोदय द्वारा अवैध शराब तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा  क्षेत्राधिकारी सदर महोदय, एसओजी टीम जनपद पीलीभीत, प्रभारी निरीक्षक थाना गजरौला व व0उ0नि0 सदाकत अली द्वारा मय हमराहीयानों के नशीले पदार्थों व अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त के व्यापार में संलिप्त अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया,


जिनके कब्जे से बडी संख्या में अवैध शस्त्र व कारतूस 06 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद अधबना तमंचा,  14 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 12 बोर,  04 खोखा कारतूस 12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 18 जिन्दा कारतूस .22 बोर, 13 खोखा कारतूस .22 बोर, तथा भारी मात्रा में कई तरह के नशीले मादक पदार्थ जैसे अफीम, डोडा चूर्ण 1650 ग्राम डोडा चूर्ण, 1245 ग्राम अफीम बरामद किये गये। कुल बरामदा माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोडों में बताई जा रही है। अभियुक्त से हुई बरामदगी के संबंध में थाना गजरौला पर अभियुक्त 1.जसवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह के विरुद्ध मु0अ0सं0 337/22 धारा 8/15/18 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 338/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट 2. अभियुक्त जसविन्दर सिंह पुत्र मान सिंह नि0 मिर्जापुर पकडिया थाना न्यूरिया पीलीभीत के विरुद्ध मु0अ0सं0 339/22 धारा 8/15/18 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 340/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट तथा 3.अभियुक्त सुखवीर उर्फ सुखविंदर सिंह पुत्र मक्खा उर्फ मक्खन सिंह नि0 हल्दी घेरा थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर के विरुद्ध मु0अ0सं0 341/22 धारा 8/15/18 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 342/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये। 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना गजरौला

1. प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी

2.वरि0उ0नि0 सदाकत अली

3..हे0का0 अनिल कुमार

4.का0 शोभित कुमार 

5.का0 जौनी यादव 

6.का0 हितेश तोमर

7.का0 रोहित राठी


एसओजी टीम पीलीभीत

1.उ0नि0 जगदीप मलिक – प्रभारी एसओजी

2.का0 उदयवीर सिंह

3.का0 शहनवाज

4.का0 विक्रांत 

5.का0 लेखपाल सागर

6.का0 कुलदीप

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना